मुजफ्फरपुर में मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे कुशवाहासंवाददाता, पटनारालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार रंग बदलने में माहिर हैं. इसमें उनका जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि वे 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कुशवाहा बुधवार को नयी दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के ट्वीट पर दिये बयान से स्पष्ट है कि नीतीश-लालू का गंठबंधन स्वार्थ का गंठबंधन है. अब वे लालू प्रसाद को सर्प की संज्ञा दे रहे हैं. इससे जनता के पर कोई प्रभाव नहीं पड़नेवाला है. नामे द्वारा बिहार के लिए नयी घोषणा संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मोदी जी के दिल में है. जिस तरह बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिये संकल्पित हैं. नरेंद्र मोदी के साथ पोस्टर में तसवीर नहीं होने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जनता के दिलों में है और जो दिल में रहते है उसे पोस्टर में नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस मौके पर पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु, महासचिव धर्मवीर सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल यादव आदि नेता उपस्थित थे.
रंग बदलने में माहिर हैं नीतीश कुमार: कुशवाहा
मुजफ्फरपुर में मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे कुशवाहासंवाददाता, पटनारालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार रंग बदलने में माहिर हैं. इसमें उनका जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि वे 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement