इससे परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों को पैदल भी जाना पड़ सकता है. खासकर उन परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थी को सवारी नहीं मिलेगी, जिस ओर से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा. गौरतलब है कि अभ्यर्थी पहले ही सीबीएसइ द्वारा जारी गाइडलाइन से परेशान हो रहे हैं. सीबीएसइ ने उन्हें परीक्षा केंद्रों पर तीन घंटे पहले ही पहुंचने को कहा है.
Advertisement
एआइपीएमटी : पहले से पीएम के मूवमेंट की जानकारी ले लें
पटना. एक ओर जहां 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना का दौरा है, वहीं इसी दिन ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) भी सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक होना है. ऐसे में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र तक का सफर मुश्किल भरा हो सकता है. प्रधानमंत्री के मूवमेंट के कारण बेली रोड […]
पटना. एक ओर जहां 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना का दौरा है, वहीं इसी दिन ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) भी सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक होना है. ऐसे में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र तक का सफर मुश्किल भरा हो सकता है. प्रधानमंत्री के मूवमेंट के कारण बेली रोड के साथ गांधी मैदान का एरिया भी कई घंटे तक बंद रहेगा.
पटना में 39 परीक्षा केंद्र : एआइपीएमटी के लिए पटना में 39 केंद्र बनाये गये हैं. पटना के अलावा मुजफ्फरपुर और गया में भी एआइपीएमटी होना है. मुजफ्फरपुर में 20 और गया में 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पूरे बिहार से लगभग 50 हजार परीक्षार्थी एआइपीएमटी में शामिल होंगे. इसमें पटना में लगभग 30 हजार अभ्यर्थी टेस्ट देंगे.
इन परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होगा कठिन : केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड, डीएवी बीएसइबी, चिल्ड्रेन हेवेन एकेडमी, बीडी पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट चर्च, जीसस एंड मेरी, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, खगौल.
इस एरिया के अभ्यर्थी रखें ध्यान
अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग एरिया के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र अगर गांधी मैदान या पटना सिटी की तरफ हो, तो उन्हें परीक्षा शुरू होने के चार से पांच घंटे पहले ही निकलना होगा, क्योंकि बेली रोड से गांधी मैदान तक सवारी नहीं मिलेगा.
पटना सिटी, गुलजारबाग एरिया के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र अगर दानापुर, खगौल की तरफ हो, तो अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए चार घंटे पहले ही निकलना होगा. ऐसे अभ्यर्थी को गांधी मैदान एरिया की तरफ से बेली रोड होते हुए दानापुर नहीं जाना चाहिए. अभ्यर्थी को कंकड़बाग रूट होते हुए पटना जंकशन आकर बेली रोड का रूट पकड़ने से फायदा होगा.
पहाड़ी, दीदारगंज, बंकाघाट, कच्ची दरगाह, जेठुली व फतुहा एरिया के अभ्यर्थियों को पटना आने के लिए ऑटो और बस का ही विकल्प है. ऐसे अभ्यर्थियों को बेली रोड आने के लिए मीठापुर बस स्टैंड से पटना जंकशन होते हुए बेली रोड की तरफ आना चाहिए.
इनका रखें ख्याल
बाहर के अभ्यर्थी एक दिन पहले ही पटना पहुंच जाएं
केंद्र के पास में ही ठहरें
केंद्र पर सुबह सात बजे ही पहुंचें
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा कुछ नहीं लेकर आएं
एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र का विजिट कर लें
केंद्र पर जाने का रूट अच्छे से किसी अनुभवी से पूछ लें
केंद्र तक जाने के लिए कौन-सी सवारी जायेगी, पता कर लें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement