Advertisement
कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने किया सील, गांधी मैदान के चारों ओर की इमारतों पर स्नैपर के पोजीशन प्वाइंट चिह्न्ति
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली से एसपीजी की टीम पटना पहुंची. करीब दो दर्जन की संख्या में आयी टीम ने दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीएम व एसएसपी भी मौजूद रहे. सदस्यों ने वेटनरी कॉलेज व एसके मेमोरियल हॉल की जांच की और सुरक्षा […]
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली से एसपीजी की टीम पटना पहुंची. करीब दो दर्जन की संख्या में आयी टीम ने दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीएम व एसएसपी भी मौजूद रहे. सदस्यों ने वेटनरी कॉलेज व एसके मेमोरियल हॉल की जांच की और सुरक्षा के लिए लाये गये इलेक्ट्रॉनिक इक्युपमेंट को स्टॉल किया. निरीक्षण के दौरान निगरानी प्वाइंट चिह्न्ति किये गये. गांधी मैदान के चारों तरफ ऊंची इमारतों की छतों को 25 जुलाई को सील करने की योजना पर विचार हुआ. छतों पर स्नैपर की तैनाती होगी.
पीएम के कार्यक्रम में किसी तरह की सुरक्षा चूक न हो. इसके लिए होमर्वक चल रहा है. एसपीजी टीम के आने के बाद दोनों कार्यक्रम स्थलों की बारीकी से जांच की गयी. कार्यक्रम के दौरान एंटी सबोटाज व स्नैपर की पोजीशन कहां होगी. इसे निर्धारित किया गया. डोर मेटल डिटेक्टर लगाये जाने वाले स्थल चिह्न्ति किये गये. वहीं कार्यक्रम स्थल की डीप सर्च मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी और एरिया को सील कर दिया गया.
कार्यक्रम शुरू होने से पहले जहां तीन बार डीप सर्च किया जायेगा, वहीं ऊं ची इमारतों की छतों को सील किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान को भी बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसमें बिस्कोमान भवन और होटल मौर्या समेत चौतरफा इमारतों की छतें शामिल हैं. पटना में निरीक्षण के बाद एसपीजी की टीम मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान भी गयी.
एयरपोर्ट, वेटनरी ग्राउंड व एसकेएम पर निगरानी तीन शिफ्टों में 12 मजिस्ट्रेटों की लगी डय़ूटी
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना यात्र को लेकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी के साथ डीएम, एसएसपी और एडीएम सहित जिले के वरीय अधिकारियों की बैठक मंगलवार की शाम हुई. एसपीजी के निरीक्षण के बाद हुई इस बैठक में सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर विस्तृत बातचीत हुई. बैठक में यह तय किया गया कि एसपीजी के साथ जिला प्रशासन की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहेगी. मंगलवार से तीन शिफ्ट में 12 मजिस्ट्रेट लगा दिये गये हैं. सभी मजिस्ट्रेट लगातार तीन शिफ्ट में काम करेंगे. साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी गयी है. एसपीजी की दूसरी बैठक देर रात में भी शुरू हो गयी, जिसमें डीआइजी और आइजी स्तर के अधिकारी शामिल थे.
तीनों सिनेमा हॉलों के एक शो हो सकते हैं रद्द
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान स्थित तीनों सिनेमा हॉल मोना, एलफिं स्टन व रीजेंट के एक शो रद्द हो सकते हैं. हालांकि अभी पुलिस प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक प्रशासनिक पदाधिकारी की माने तो कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जायेगा. एहतियात के तौर पर एक शो को रद्द किया जा सकता है. वहीं बांकीपुर बस स्टैंड को भी हटाया जा सकता है. इसके अलावा कुछ छात्रावासों की चेकिंग की भी तैयारी है.
ए पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था रखें
प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर मंगलवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व जय प्रभा ब्लड बैंक को नरेंद्र मोदी के ए पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. सिविल सजर्न डॉ के.के. मिश्र ने कहा कि पांच लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस के साथ एसकेएम, गांधी मैदान व वेटनरी कॉलेज के पास एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की विशेष टीम रहेगी. आइजीआइसी को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. डॉ मिश्र ने कहा कि वह खुद भी कारकेट में मौजूद रहेंगे. वहीं, डीएम ने पीएमसीएच प्रशासन को अलर्ट कर दिया है और इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. मंगलवार को इसको लेकर पीएमसीएच परिसर में बैठक हुई. उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने कहा कि डीएम ऑफिस से गाइड लाइन आ गयी है. उसके मुताबिक ओटी, मोबाइल एंबुलेंस, डॉक्टरों की ड्यूटी व इमरजेंसी में अलग से व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement