पटना. पटना विवि के वाणिज्य महाविद्यालय बिल्डिंग में स्थित स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के सेमिनार हॉल का ताला बंद था और अंदर से नौ पंखे, इनवर्टर, बैटरी व वाटर कुलर गायब हो गये. चोरी की जानकारी मंगलवार को सुबह में हुई, जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचा. वह सारे क्लास रूम को खोलने के बाद जब सेमिनार हॉल के दरवाजे का ताला खोला, तो अंदर जाने पर भौंचक रह गया. हॉल में लगे तमाम सीलिंग फैन, इनवर्टर, बैटरी व गैलरी में रखी वाटर कूलर गायब थी. अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर चोरों ने ताला बंद होने के बाद भी चोरी कैसे कर ली. इस मामले में फिलहाल यह संभावना जतायी जा रही है कि संभवत: खिड़की के रास्ते चोर अंदर घुसे और चोरी कर निकल गये. खास बात यह है कि जिस जगह घटना हुई है वहां पीरबहोर थाना पुलिस की चौकी भी है. इधर इस संबंध में पीरबहोर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन की. पीरबहोर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि इस बिल्डिंग में पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटना हुई है.
ताला बंद और गायब हो गये समान
पटना. पटना विवि के वाणिज्य महाविद्यालय बिल्डिंग में स्थित स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के सेमिनार हॉल का ताला बंद था और अंदर से नौ पंखे, इनवर्टर, बैटरी व वाटर कुलर गायब हो गये. चोरी की जानकारी मंगलवार को सुबह में हुई, जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचा. वह सारे क्लास रूम को खोलने के बाद जब सेमिनार हॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement