Advertisement
राज्य में अगली सरकार महागंठबंधन की : निखिल कुमार
पटना. पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस, जदयू व राजद मिल कर बनायेगी . अगला विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन पर सबकी नजर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व सीएम लालू प्रसाद के मिलने से यह मुमकिन है. पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 98वीं जयंती समारोह में स्वागत […]
पटना. पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस, जदयू व राजद मिल कर बनायेगी . अगला विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन पर सबकी नजर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व सीएम लालू प्रसाद के मिलने से यह मुमकिन है. पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 98वीं जयंती समारोह में स्वागत भाषण करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा कि यह संयोग है कि जयंती समारोह में एक मंच पर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद दो विभूति उपस्थित हैं. यह अद्भूत अवसर है. दोनों विभूति की अलग-अलग पहचान है. कुछ माह बाद विधान सभा चुनाव होना है. भाजपा द्वारा एक बार फिर लोगों को लुभावने का काम किया जायेगा. इससे लोगों को बचना है.
चुनाव में सोच समझ कर वोट करना है. गुमराह होने पर राज्य के लोगों का भविष्य उज्जवल नहीं होगा. सबको एकजुट होकर कांग्रेस, जदयू व राजद को सहयोग करना है. तभी तीनों दल मिल कर अगली सरकार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के जुमले बाजी से लोगों का मन उब चुका है. लोकसभा चुनाव से पहले जितने वादे किये गये उसमें कोई भी पूरा नहीं किया गया. महंगाई बढ़ रही है. भाजपा द्वारा योग के गुर सिखाने से दाल की कीमत कम नहीं हो जायेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश घुमने से किसान की समस्या कम नहीं होगी. समारोह में जमायते उल के कादरी ने कहा कि सत्येंद्र बाबू हंसमुख व मिलन सार थे. जनता के सहयोग के लिए वे तत्पर रहते थे. उन्होंने गंठबंधन को समर्थन देने की अपील की.
सर्वधर्म प्रार्थना सभा : समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना हुआ. इसमें मौलाना मो. आरिफ, सिख गुरु अरुण पाल, क्रिश्चियन क्रिस्फोटर बकमन व वेदाचार्य शशिभूषण भट्ट ने सर्व धर्म प्रार्थना किया. समारोह में धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र नारायण सिन्हा स्मारक समिति की अध्यक्ष श्यामा सिंह ने किया. उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन को मजबूत करने की अपील की. राष्ट्र गान से समारोह संपन्न हुआ.
जात-पात से ऊपर उठना है : अशोक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि लोगों को जात-पात, धर्म से ऊपर उठना होगा. तभी देश व बिहार आगे बढ़ेगा. पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा हमलोगों के नेता थे. उनके सम्मान में यहां एकत्रित हुए हैं.
गरीब-गुरबों के नेता रहे सत्येंद्र बाबू
बिहार विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि राजनीति में सत्येंद्र बाबू जैसे ईमानदार व कर्मठ लोग विरले मिलते हैं. उन्होंने राजनीतिक सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किये.
उन्होंने राजनीति में लाने का श्रेय सत्येंद्र बाबू को दिया. उन पर गांधीवाद की छाप थी. धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक थे. वे सदैव गरीब-गुरबों के नेता रहे. समारोह में आये लोगों से कहा कि वे पूंजीवाद के साथ रहेंगे या गरीब-गुरबों के साथ. अगर गरीब-गुरबों के साथ रहना है तो सत्येंद्र बाबू के पद चिन्ह पर चलना होगा.
ये हुए सम्मानित : समारोह में सीएम नीतीश कुमार के हाथों जनसेवा कार्य के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही , कला में योगदान के लिए पद्मश्री गजेंद्र नारायण सिंह को किशोरी सिन्हा व चिकित्सा के लिए डॉ एए हई को पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. समिति ने सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह व डॉ अशोक चौधरी को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement