बिहार बंद को लेकर माले का मशाल जुलूस * चितकोहरा में सभा कर बंद को सफल बनाने की अपील फुलवारीशरीफ . बिहार बंद को सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने सोमवार को चितकोहरा में मनोहर मंदिर के पास सभा कर आम लोगों को गोलबंद करने एवं केंद्र व राज्य सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद किया. संपतचक में माले कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इसके बाद माले कर्यकर्ताओं ने चितकोहरा से अनीसाबाद तक सभी प्रमुख मार्गों से होकर मार्च निकाला और जनता को बिहार बंद सफल बनाने में सहयोग की अपील की. सभा को शशि यादव, अभ्युदय, संतोष आर्य समेत अन्य ने भी संबोधित किया. उधर संपतचक के बैरिया, हंडेर, रामपुर, सोहगी मोड़ से माले कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला और संपतचक बाजार में समाप्त हो गया. मशाल जुलूस में माले नेता सत्यानंद कुमार, रासमणि देवी, राम शृंगार पासवान, धनराज पासवान, अमरजीत ठाकुर, विजय पंडित, जोगिंद्र मांझी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. फुलवारीशरीफ में एसयूसीआइ व माले नेताओं ने वामपंथी दलों के आ ान पर बिहार बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकला. संपतचक में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला * ट्रक छोड़ चालक फरार फुलवारीशरीफ . संपतचक के अब्दुल्लाह चक के पास सोमवार की देर शाम बेलगाम ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को वही छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
फुलवारीशरीफ की खबर… सं
बिहार बंद को लेकर माले का मशाल जुलूस * चितकोहरा में सभा कर बंद को सफल बनाने की अपील फुलवारीशरीफ . बिहार बंद को सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने सोमवार को चितकोहरा में मनोहर मंदिर के पास सभा कर आम लोगों को गोलबंद करने एवं केंद्र व राज्य सरकार की तानाशाही के खिलाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement