संवाददाता, पटनाग्रामसभा की बैठक पहली बार पंचायत सरकार भवन में होगी. सरपंच साहब की कचहरी भी पंचायत सरकार भवन के हॉल में लगेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राज्य के करीब 300 नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह संवाद कक्ष में सुबह 10 बजे होगा. इस कार्य की तैयारी में पंचायती राज विभाग जुटा हुआ है. राज्य में पहले चरण में कुल 1435 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया जाना है. अभी तक विभिन्न जिलों में करीब 300 पंचायत सरकार भवन पूर्णरूप से तैयार हो गये हैं. अब पंचायत के क्रियाकलापों का संचालन पंचायत सरकार भवनों में ही किया जायेगा. इसका डिजाइन पूरी तरह से पंचायत के अनुरूप तैयार किया गया है. हर पंचायत सरकार भवन दो मंजिला है. इसके निर्माण पर 82 लाख रुपये व्यय किये गये. इसका क्षेत्रफल 5920 वर्गफुट में है. पंचायत सरकार भवन का डिजाइन इस प्रकार से किया गया है कि हर भवन में न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के सरंरक्षण की व्यवस्था, स्टोर रूम, ग्राम पंचायत अथवा स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के लिए बड़ा हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवासीय खंड, कंप्यूटराइज्ड सेवा देने के लिए सेवा केंद्र, पैंट्री और महिला व पुरूष शौचालयों की अलग-अलग व्यवस्था है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन भवनों का उपयोग बहुद्देश्यीय होगा. पंचायत के कार्यों के अलावा इस भवन का उपयोग बाढ़ या अन्य आपदाओं के आने में उपयोग किया जा सकेगा.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री कल राज्य के 300 पंचायत सरकार भवनों का करेंगे उद्घाटन
संवाददाता, पटनाग्रामसभा की बैठक पहली बार पंचायत सरकार भवन में होगी. सरपंच साहब की कचहरी भी पंचायत सरकार भवन के हॉल में लगेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राज्य के करीब 300 नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह संवाद कक्ष में सुबह 10 बजे होगा. इस कार्य की तैयारी में पंचायती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement