पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को बिहार दौरे पर आने वालें हैं. प्रधनमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने आज समीक्षा की. मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के पटना और मुजफ्फरपुर पर कार्यक्रमों के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था पर विमर्श किया गया.
मुख्य सचिव सिंह ने बताया कि पीएम के बिहार आगमन पर आवश्यक तैयारी और सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की गयी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम 10.30 बजे वेटनरी कॉलेज पहुंचेंगे.
समीक्षा बैठक में डीजीपी, गृह विभाग के प्रधान सचिव, आइजी मुख्यालय, आइजी विधि व्यवस्था, आइजी ऑपरेशन, आइजी पटना, पटना के डीएम, एसएसपी सहित विभिन्न विभागों के सचिव एवं प्रधान सचिव शामिल हुए. बैठक में मुजफ्फरपुर के आयुक्त, वैशाली के प्रभारी डीएम और एसपी, यातायात के पदाधिकारी भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को पटना और मुजफ्फरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री के पटना आगमन पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम 10.30 बजे वेटनरी कॉलेज पहुंचेंगे. जहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर वे बिहार के विकास के लिए कई घोषणा भी करेंगे. उन्होंने बताया कि 11.45 बजे वे आइसीएआर पहुंचेंगे जहां देश भर के कृषि वैज्ञानिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 1.15 बजे वे गांधी मैदान पहुंचेंगे जहां से वे हेलिकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.