12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम. एक तरफ गहमागहमी, दूसरी ओर सन्नाटा

-अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय के बाद नगर निगम का हाल- वोट नहीं देने वाले पार्षदों पर भी होती रही चर्चा संवाददाता, पटना अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय आ जाने के बाद नगर निगम का माहौल बदला बदला सा है. जहां दो दिन पहले तक गहमागहमी थी आज वहां सन्नाटे का आलम था और जिस ओर कभी-कभार […]

-अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय के बाद नगर निगम का हाल- वोट नहीं देने वाले पार्षदों पर भी होती रही चर्चा संवाददाता, पटना अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय आ जाने के बाद नगर निगम का माहौल बदला बदला सा है. जहां दो दिन पहले तक गहमागहमी थी आज वहां सन्नाटे का आलम था और जिस ओर कभी-कभार ही बैठक होती थी वह इलाका गुलजार था. कल तक मेयर रहे अफजल इमाम का चैंबर खाली पड़ा था और डिप्टी मेयर रुप नारायण के चैंबर में कई पार्षद और समर्थक मौजूद थे. जो भी चैंबर में आ रहा था, बधाई संदेश के साथ डिप्टी मेयर को खुश कर रहा था. रूप नारायण मेहता भी पूरी खुशगवारी में अभिवादन कर रहे थे. मेयर के पीए भी रूप नारायण के ही चैंबर में मौजूद रहे, जिन पर खूब कमेंट हो रहे थे. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वोट नहीं देने वाले पार्षदों की भी चर्चा नगर निगम में चलती रही. लोग समीकरणों और गुटबाजी को लेकर भी अपनी अपनी राय देते रहे. कुछ लोगों का कहना था कि यदि उन्हें वोट करना ही नहीं था तो फिर प्रस्ताव में क्या काम करने गये थे. जल जमाव और सफाई पर बैठक कल इधर, प्रभारी मेयर रूप नारायण ने जलजमाव और सफाई पर पटना नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलायी है. मेहता ने बताया कि इसमें सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और काम किस स्तर पर होना चाहिए. इस पर भी बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें