14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में जंकशन की सफाई हो : डीआरएम

– नये डीआरएम ने पटना जंकशन का किया निरीक्षण – जहां-तहां गंदगी देख संबंधित अधिकारियों को लगायी फटकारसंवाददाता, पटनादानापुर मंडल के नये डीआरएम रमेश कुमार झा ने पटना जंकशन का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाएं देखीं. गुरुवार को डीआरएम का यह पहला दौरा था. डीआरएम सबसे अधिक उस समय नाराज हो गये, जब उन्होंने […]

– नये डीआरएम ने पटना जंकशन का किया निरीक्षण – जहां-तहां गंदगी देख संबंधित अधिकारियों को लगायी फटकारसंवाददाता, पटनादानापुर मंडल के नये डीआरएम रमेश कुमार झा ने पटना जंकशन का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाएं देखीं. गुरुवार को डीआरएम का यह पहला दौरा था. डीआरएम सबसे अधिक उस समय नाराज हो गये, जब उन्होंने ट्रैक और प्लेटफॉर्म पर गंदगी का अंबार देखा. उन्होंने जंकशन के बाहरी परिसर और प्लेटफॉर्म आदि जगहों को पूरी तरह साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रोजाना सफाई की व्यवस्था हो. उन्होंने सफाई कर्मचारी के कम होने पर अस्थायी कर्मियों को रखने की बात कही.प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाद डीआरएम करबिगहिया छोर पहुंचे. वहां उन्होंने पानी टंकी का जायजा लिया. उससे पानी टपकते देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि शुद्ध पानी देना हमारी प्राथमिकता है. निरीक्षण क्रम के दौरान वे आरक्षण काउंटर पहुंचे जहां रेल कर्मचारियों ने प्रिंटर आदि की समस्या बतायी. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैक को गंभीरता से देखा. उनके साथ पटना जंकशन के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें