नयी दिल्ली : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस जल्द ही अंगरेजी-हिंदी संस्करण में एक मोबाइल एप्प शुरु करने के अलावा एक अंगरेजी-उर्दू शब्दकोश भी लानेवाला है. ऑनलाइन संपर्क और उपलब्धता के कारण अंगरेजी शब्दकोश की बिक्री में ठहराव आने के बावजूद प्रेस का कहना है कि पिछले पांच-10 साल में द्विभाषी शब्दकोश की बिक्री में उसने वृद्धि देखी है. भारत में ओयूपी के प्रबंध निदेशक रंजन कौल ने कहा कि अंगरेजी-उर्दू शब्दकोश पर उर्दू अकादमी की मदद से काम किया जा रहा है. अंगरेजी-हिंदी शब्दकोश एप्प भी अपने अंतिम चरण में है. दोनों ही उत्पादों को इसी साल लांच किया जायेगा.। का कहना है, ”ऐसे कई लोग हैं जो अपनी भाषा के माध्यम से अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और उसकी बारीकी समझना चाहते हैं. यही कारण है कि अंग्रेजी में अपनी दक्षता सुधारने वाले लोगों के रुप में हमें अन्य बहुत उभरते हुए बाजार का पता चला।” ऑक्सफोर्ड ने गुजराती, बांग्ला, मराठी, उडिया और तमिल भाषा में द्विभाषी शब्दकोशों को प्रकाशित किया है और उर्दू में इसका ताजा संस्करण जल्द आने वाला है. कौल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”अंग्रेजी-उर्दू शब्दकोश पर उर्दू अकादमी की मदद से काम किया जा रहा है.” अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश ऐप्प भी अपने अंतिम चरण में है. दोनों ही उत्पादों को इसी साल लांच किया जाएगा। एडवांस्ड लर्नर्स डिक्शनरी की लोकप्रियता पर कौल ने कहा है, ”यह पढाई का एक बहुत उपयोगी साधन है. लेखन में मदद के लिए हम इस शब्दकोश के प्रारुप और डिजाइन में तब्दीली ला रहे हैं.” भाषासुरभि सुजाता विवेक दि3807161644 दि
BREAKING NEWS
ऑक्सफोर्ड का अंगरेजी-हिंदी शब्दकोश एप्प
नयी दिल्ली : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस जल्द ही अंगरेजी-हिंदी संस्करण में एक मोबाइल एप्प शुरु करने के अलावा एक अंगरेजी-उर्दू शब्दकोश भी लानेवाला है. ऑनलाइन संपर्क और उपलब्धता के कारण अंगरेजी शब्दकोश की बिक्री में ठहराव आने के बावजूद प्रेस का कहना है कि पिछले पांच-10 साल में द्विभाषी शब्दकोश की बिक्री में उसने वृद्धि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement