10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष पैकेज में पटना मेट्रो को शामिल करें प्रधानमंत्री : सम्राट चौधरी

पूर्व नगर विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र संवाददाता, पटनापूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को बिहार के विशेष पैकेज में शामिल करने की मांग की है. मेट्रो रेल की मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें इसकी आवश्यकता […]

पूर्व नगर विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र संवाददाता, पटनापूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को बिहार के विशेष पैकेज में शामिल करने की मांग की है. मेट्रो रेल की मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें इसकी आवश्यकता बतायी गयी है. पत्र में बताया गया है कि पटना देश का प्राचीन शहर है जहां की जनसंख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है. शहर के मुख्य मार्ग का ट्रैफिक जाम रोजमर्रा का जीवन बन गया है. बिहार की जनता मेट्रो को लेकर टकटकी निगाह से देख रही है. राज्य वासियों को पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य पूरा कराया जा सकता है. प्रधानमंत्री द्वारा पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की परिकल्पना की गयी है. इसमें मेट्रो महत्वपूर्ण स्थान रखता है. मुख्य सड़क के लिए जहां चार लेन होना चाहिए वहां वर्तमान में दो लेन भी नहीं है. मेट्रो के निर्माण होने से लोगों को शहर के एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचने में काफी सुगमता आ जायेगी. इसका डीपीआर भारत सरकार की संस्था राइट्स के द्वारा तैयार कराया गया है. उसने महत्वाकांक्षी योजना के लिए 14 हजार करोड़ की डीपीआर तैयार की है. परियोजना का निर्माण दो कोरिडोर में किया जाना है. इसकी कुल लंबाई 30.50 किलोमीटर होगी. इंगलैंड में 1893 में मेट्रो रेल का शुभारंभ किया गया था, जबकि बिहार में अभी इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. राज्य की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री इसे विशेष पैकेज में अवश्य शामिल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें