13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लटक गये तीन नये कोर्सेज

अरविंद महिला कॉलेज के प्रस्ताव पर मगध विवि अब तक चुपलाइफ रिपोर्टर @ पटना अरविंद महिला कॉलेज में नये सत्र से तीन नये कोर्स शुरू होने थे. इस सत्र से छात्राओं को पहले से बेहतर सुविधाएं भी मिलनेवाली थीं. वोकेशनल कोर्स की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अरविंद महिला कॉलेज में तीन वोकेशनल कोर्स […]

अरविंद महिला कॉलेज के प्रस्ताव पर मगध विवि अब तक चुपलाइफ रिपोर्टर @ पटना अरविंद महिला कॉलेज में नये सत्र से तीन नये कोर्स शुरू होने थे. इस सत्र से छात्राओं को पहले से बेहतर सुविधाएं भी मिलनेवाली थीं. वोकेशनल कोर्स की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अरविंद महिला कॉलेज में तीन वोकेशनल कोर्स शुरू होने वाले थे, परंतु मगध विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कॉलेज अपनी जिम्मेवारी पूरी कर चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से कोई पहल नहीं की गयी है. कॉलेज में पहले से बीबीए और बीसीए कोर्स की पढ़ाई होती है. वहीं तीन नये कोर्स बॉयो टेक, बीएलसी (बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस) और बीएससी आइटी कोर्स के लिए पत्र लिखा गया है.जवाब का इंतजारचार माह पहले ही मगध विश्वविद्यालय में पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. जैसे ही पत्र आयेग,ा वैसे ही कोर्स शुरू कर दिया जायेगा. इस साल यदि जवाब मिल गया, तो जल्द ही बेहतर सुविधाओं के साथ कोर्स की शुरुआत कर दी जायेगी. डॉ पीके वर्मा, प्राचार्य, अरविंद महिला कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें