19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ से अब तत्काल मिलेगी सीमित राशि

– संगठन के प्रस्ताव पर मंत्रालय कर रहा विचार – सीधे बैंकों से होगा भुगतानराजेश कुमार, पटना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के हित धारकों के लिए अच्छी खबर है. अब जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल सीमित राशि का भुगतान हो सकेगा. 25,000 से 50,000 रुपये की राशि उन्हें तत्काल मिल जायेगी. प्रयास यह है कि […]

– संगठन के प्रस्ताव पर मंत्रालय कर रहा विचार – सीधे बैंकों से होगा भुगतानराजेश कुमार, पटना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के हित धारकों के लिए अच्छी खबर है. अब जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल सीमित राशि का भुगतान हो सकेगा. 25,000 से 50,000 रुपये की राशि उन्हें तत्काल मिल जायेगी. प्रयास यह है कि यह सीमित राशि उन्हें उसी दिन बैंक से भुगतान हो जाये. इसके लिए संबंधित हित धारक का यूएएन (यूनिवर्सल एकाउंट नंबर) एक्टिवेट होना जरूरी है. संगठन के ऐसे प्रस्ताव पर मंत्रालय विचार कर रहा है. ऐसे समय में होती है जरूरत . कई बार ऐसा होता है कि कोई भी व्यक्ति एक संस्था में एक से दो साल काम करने के बाद नौकरी छोड़ देते हैं. फिर वे अपनी राशि निकासी करना चाहते हैं. नौकरी छोड़ने, गंभीर बीमारी या बेटी के शादी के मामले में पीएफ की सीमित राशि निकालने की अनुमति दी जाती है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सीमित राशि निकासी में ऐसे लोगों को सहूलियत होगी. पीएफ निकासी की प्रक्रिया . वर्तमान में पीएफ निकासी के लिए प्रक्रिया जटिल है. अभी हार्ड कॉपी में फॉर्म 19 एवं 10 (ग) भरना होता है. फिर संबंधित कार्यालय से हस्ताक्षर सहित अन्य काम की पुष्टि करानी होती है. पीएफ कार्यालय को आवश्यक कागजात मिलने के बाद 20 दिन से तीन माह तक का समय लग जाता है. संगठन के अधिकारियों का मानना है कि लोगों को अचानक जरूरत पड़ने पर समय पर भुगतान संभव नहीं हो पाता है. बाद में यह होगी प्रक्रिया .. संगठन के प्रस्ताव को मंत्रालय से मंजूरी मिल जाने के बाद पीएफ के हित धारकों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होते ही आवश्यक जांच के बाद भुगतान करने की अनुमति देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें