पटना. पटना विधान परिषद की एकमात्र सीट पर सत्ताधारी जदयू उम्मीदवार की करारी हार हुई. जदयू उम्मीदवार वाल्मिकी सिंह हार-जीत की लड़ाई में भी नहीं दिखाई दिये और वे तीसरे नंबर पर रहे. हार के कारणों पर अब मंथन होंगे और महागंठबंधन के भविष्य पर भी सवाल होंगे. लेकिन, जदयू उम्मीदवार ने हार के कारण के लिए सीधे-सीधे लालू प्रसाद को जिम्मेदार ठहराया है. हार के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए वाल्मिकी सिंह ने कहा कि लालू जी के किसी विधायक और कार्यकर्ता ने हमारा साथ नहीं दिया. वे अंदर ही अंदर रीत लाल राय के लिए काम कर रहे थे और उसे जीता भी दिया. पूरे बिहार में जदयू की ओर से कुर्मी का एकमात्र उम्मीदवार मैं था. लेकिन, मुझे जान-बूझ कर हराया गया है. महागंठबंधन के किसी भी नेता ने हमारा साथ नहीं दिया. इसके कारण मेरे साथ पूरा कुर्मी समाज आज अपमानित महसूस कर रहा है. इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में भी दिखाई देगा. उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी परचा पर चर्चा और घर-घर दस्तक कार्यक्रम में व्यस्त रही और विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए कोई मेहनत नहीं कर सका. सबसे ज्यादा राजद की ओर से असहयोग किया गया. इसके साथ ही अनंत सिंह की गिरफ्तारी से भी क्षति हुई. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन का भविष्य बेहद अंधकारमय दिखाई दे रहा है. इस गंठबंधन का हाल यह है कि इसमें सब एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं. पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है. लेकिन, इस हताशाजनक परिणाम के बाद वे इस पर विचार करेंगे.
BREAKING NEWS
लालू के विधायक-कार्यकर्ता सभी ने दिया धोखा: वाल्मिकी सिंह
पटना. पटना विधान परिषद की एकमात्र सीट पर सत्ताधारी जदयू उम्मीदवार की करारी हार हुई. जदयू उम्मीदवार वाल्मिकी सिंह हार-जीत की लड़ाई में भी नहीं दिखाई दिये और वे तीसरे नंबर पर रहे. हार के कारणों पर अब मंथन होंगे और महागंठबंधन के भविष्य पर भी सवाल होंगे. लेकिन, जदयू उम्मीदवार ने हार के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement