मॉक ड्रील का होगा लाइव टेलीकास्ट, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूदसंवाददाता, पटना 27 जुलाई को सचिवालय से भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रील शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाले इस मॉक ड्रील का लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके लिए सचिवालय के हर कमरे में सीसीटीवी लगाया जायेगा, ताकि यह पता चले कि भूकंप से बचने के लिए कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के अनुसार गतिविधि की है अथवा नहीं. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 को मॉक ड्रील के लिए सचिवालय के सभी विभाग के तीन-तीन कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षित किया गया. अधिवेशन भवन में आयोजित प्रशिक्षण में लगभग ढाई सौ से तीन सौ कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण देने वालों में एनडीआरएफ के केके झा, मनीष रंजन, आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार व ओएसडी विपिन कुमार राय शामिल थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने बताया कि सभी मास्टर ट्रेनर को 21 जुलाई को मॉक ड्रील से संबंधित सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. इस उनके कार्यस्थल पर ही पुन: प्रशिक्षण दिया जायेगा. सचिवालय के हर कमरे में खतरे की पहचान की जायेगी : उन्होंने बताया कि 27 को आयोजित मॉक ड्रील के पूर्व सचिवालय के सभी कमरे में आपदा के दौरान कर्मियों के लिए परेशानी को चिह्नित किया जायेगा. यह तय किया जायेगा कि आपदा के दौरान लोगों के बाहर निकलने के दौरान कौन-कौन परेशानी सामने आयेगी. इसे दूर किया जायेगा. कुमार ने बताया कि आपदा के दौरान महिलाओं और पुरुषों के बाहर निकलने के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
27 को सचिवालय में भूकंप से बचाव के लिए होगा मॉक ड्रील
मॉक ड्रील का होगा लाइव टेलीकास्ट, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूदसंवाददाता, पटना 27 जुलाई को सचिवालय से भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रील शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाले इस मॉक ड्रील का लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके लिए सचिवालय के हर कमरे में सीसीटीवी लगाया जायेगा, ताकि यह पता चले कि भूकंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement