पटना : तीन दिनों से बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे दरियापुर, लंगर टोली, सब्जीबाग के लोगों का सब्र का बांध शनिवार को टूट गया. दोपहर डेढ़ से शाम पांच बजे तक बारी पथ को लोगों ने जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये. मौके पर मौजूद बंटी खान, सईद अली व सुरेश कुमार ने बताया कि तीन दिनों से यहां बिजली की स्थिति ठीक नहीं है.
घंटे, आधे घंटे के लिए बिजली आती है और पांच से 10 घंटे के लिए चली जाती है. इससे पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा. कई घरों में लोग स्नान के लिए भी तरस गये है. उधर, पटना कॉलेज के समीप भी स्थानीय लोग व पटना विवि के छात्रों ने रात में अशोक राजपथ को घंटों जाम कर दिया.