मार्च, 2016 में बदले हुए पैटर्न पर ली जायेगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा
स्कूलों को भेजा गया बदला पैटर्न
रिंकू झा
पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से 12वीं का परीक्षा पैटर्न बदल दिया गया है. मार्च 2016 में होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा नये परीक्षा पैटर्न पर ली जायेगी. इसकी सूचना तमाम स्कूलों को भी सीबीएसइ ने दे दी है. इसी परीक्षा पैटर्न में इस बार प्री बोर्ड एग्जाम भी लिये जायेंगे. ज्ञात हो कि सीबीएसइ ने 2015 के बोर्ड परीक्षा के पहले भी 12वीं के परीक्षा पैटर्न में चेंज किया था. एक साल के अंतर में एक बार फिर परीक्षा पैटर्न में चेंज किया गया है.
बदले हुए पैटर्न का प्रश्नपत्र साल के अंत में
बदले हुए परीक्षा पैटर्न की जानकारी स्कूलों को सीबीएसइ द्वारा दी जायेगी. प्री बोर्ड होने के पहले सीबीएसइ के द्वारा प्रश्न पत्र का पैटर्न भी बोर्ड की ओर से स्कूलों को भेजा जायेगा. प्रश्न पत्र के पैटर्न की जानकारी स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स को दी जायेगी. बोर्ड के अनुसार प्री बोर्ड की परीक्षा भी बदले हुए पैटर्न के प्रश्न पत्र से ली जायेगी. इससे स्टूडेंट्स को पहले ही परीक्षा पैटर्न की जानकारी दे दी जायेगी.
सीबीएसइ ने 12वीं के परीक्षा पैटर्न में चेंज किया है. इसे मार्च 2016 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में लागू किया जायेगा. इसको लेकर स्कूलों को भी नये करिकुलम की जानकारी दी गयी है. नये पैटर्न के प्रश्न पत्र के सैंपल भी सीबीएसइ की ओर से साल के अंत तक भेजा जायेंगे. इसी के आधार पर स्कूल प्री बोर्ड की परीक्षा लेगा.
– राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसइ, पटना
इंटरनल च्वाइस से मिलेगा अंक
नये परीक्षा पैटर्न के तहत अब 12वीं इंटरनल च्वाइस से भी अंक देने का प्रावधान किया गया हैं. यह च्वाइस किसी भी प्रश्न के लिए हो सकता है. सीबीएसइ ने प्रश्न पत्र के ए और बी दोनों ही सेक्शन में थ्री, फोर और सिक्स मार्क्स के प्रश्न पर भी इंटरनल च्वाइस किया है.