पीएम कीे सभा और बिहार चुनाव पर केंद्रीय नेताओं से विमर्श करने दिल्ली गये भूपेंद्र यादव संवाददाता, पटना 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागंेद्र जी और पार्टी के राष्ट्रीय सह संयोजक पवन शर्मा मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे हैं. वे राजधानी के पार्टी पदाधिकारियों से भी लगातार संपर्क में हैं. पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को भाजपा की रथ यात्रा को लेकर भी समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में प्रथम चरण में बिहार में 160 रथ निकालने की योजना पर मंथन हुआ. बैठक में तय किया गया कि पार्टी का रथ 12 घंटों में कम-से-कम चार से पांच विधान सभा क्षेत्रों में घुमेगा. रथ के माध्यम से कौन-कौन नेता किन-किन क्षेत्रों में जनता के बीच जायेंगे, इसकी भी योजना बनायी गयी. बैठक में 25 को मुजफ्फरपुर में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों और उसकी शत-प्रतिशत सफलता पर भी मंथन हुआ. नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों व अन्य मामलों पर केंद्रीय नेताओं के साथ आज बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी भूपेंद्र यादव चर्चा करने दिल्ली गये हैं.
BREAKING NEWS
पवन शर्मा और नागेंद्र जी नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों जायजा लेने मुजफ्फरपुर रवाना
पीएम कीे सभा और बिहार चुनाव पर केंद्रीय नेताओं से विमर्श करने दिल्ली गये भूपेंद्र यादव संवाददाता, पटना 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागंेद्र जी और पार्टी के राष्ट्रीय सह संयोजक पवन शर्मा मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे हैं. वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement