11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमडी बिजली आपूर्ति व्यवस्था का फीडबैक जेइ से लेंगे

— सात अगस्त को जूनियर इंजीनियर के साथ होगी बैठक– पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से मांग पत्र प्रस्तुुत करने को सराहासंवाददाता,पटनासूबे में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का फीड बैक जूनियर इंजीनियर देंगे. सीएमडी प्रत्यय अमृत खुद जूनियर इंजीनियर से जमीनी हकीकत से अवगत होंगे. बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बेहतर सुधार व उसकी कमियों के कारण जानने के […]

— सात अगस्त को जूनियर इंजीनियर के साथ होगी बैठक– पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से मांग पत्र प्रस्तुुत करने को सराहासंवाददाता,पटनासूबे में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का फीड बैक जूनियर इंजीनियर देंगे. सीएमडी प्रत्यय अमृत खुद जूनियर इंजीनियर से जमीनी हकीकत से अवगत होंगे. बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बेहतर सुधार व उसकी कमियों के कारण जानने के लिए सात अगस्त को हर सर्किल से दो-दो जूनियर इंजीनियर के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान दोनों वितरण कंपनी के एमडी समेत सभी जीएम शामिल होंगे. सीएमडी ने विद्युत कनीय अभियंता संघ की नयी कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए उनकी मांग को ध्यानपूर्वक सुना. उन्होंने पावर प्वाइंट के माध्यम से बिजली कंपनी को बेहतर बनाने के लिए किये जाने वाले कार्य की जानकारी देने के लिए सराहना की. सीएमडी से मिलनेवाले में संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार,महामंत्री राजेश कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष बलवीर प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रणव कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष राकेश भारती, सचिव प्रिया पाठक, मीडिया प्रभारी उपेंद्र चौधरी व भोलानाथ सिंह समेत कार्यकारिणी के सदस्य शामिल थे. जूनियर इंजीनियर ने सम्मानजनक व्यवहार मिलने, समय-समय पर प्रोन्नति , विशेष पावर मुहैया कराने ,संचरण ग्रिड में प्रशाखा का गठन कर जूनियर इंजीनियर को पदस्थापित करने समेत मांगों को रखा. सीएमडी ने सभी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. विद्युत कनीय अभियंता संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि संघ की मांग पर सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई. सीएमडी खुद जूनियर इंजीनियर के साथ होनेवाले कठिनाइयों को जायजा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें