दानापुर : थाना क्षेत्र के जजेज कॉलोनी निवासी रामोचित रजक ने गणोश शर्मा पर पांच लाख रूपये का जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में रामोचित ने बताया कि है कि गणोश शर्मा मेरे लकडी के दुकान पर काम करता था.
गणोश ने बताया कि मेरी पत्नी के नाम से बेली रोड में जमीन देखने के बहाने 15 सिंतबर 2010 को पांच लाख रूपये लिया था. परंतु आज तक गणोश पांच लाख रूपये नही लौटा और रूपये मांगने पर बार–बार कहता है कि जल्द रूपये दे देंग़े वही इस बाबत थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.