12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़ों का इंजन है यादव समाज : लालू प्रसाद

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि भाजपा सामाजिक न्याय व सांप्रदायिक सद्भाव की फसल में कीड़ा लगाना चाहती है. धनरोपनी के पहले ऐसे सभी कीड़ों को समाप्त करने के लिए गोबर के घोल का छिड़काव करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब राजद व जदयू के […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि भाजपा सामाजिक न्याय व सांप्रदायिक सद्भाव की फसल में कीड़ा लगाना चाहती है. धनरोपनी के पहले ऐसे सभी कीड़ों को समाप्त करने के लिए गोबर के घोल का छिड़काव करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब राजद व जदयू के कार्यकर्ताओं को 36 की जगह 63 बन जाना है. गरीबों व दलित के लिए परीक्षा की घड़ी है, जिसमें सांप्रदायिक व फासीवादी ताकतों पर बुलडोजर चला देना है.
इस जीत में सभी लोगों को क्रेडिट मिलेगा. सांप्रदायिक शक्तियां अभी शुतुरमुर्ग व बगुला की तरह ध्यान लगा कर बैठी है. महान जनता को अभी पानी में डुबकी लगा कर रहना है और जैसे ही चुनाव आये, सबको कुचल देना है.
लालू प्रसाद ने बताया कि पिछड़ों का इंजन है यादव समाज. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) इलेक्ट्रिक इंजन है, तो वह खुद डीजल इंजन है. यादव समाज महाभारत का सैनिक है. कौरव व कंस का विध्वंस कर मथुरा व गोकुल पर राज किया. सिर्फ बिहार चुनाव की बात नहीं है.
दिल्ली की सरकार पर चढ़ाई है. समतामूलक समाज बनाना है. भाजपावाला बेचैन है. उनको रिजल्ट मालूम है. भाजपा के सभी छली बुद्धिजीवियों को मालूम है कि गंठबंधन का परिणाम क्या होनेवाला है. ऐसे बुद्धिजीवी छलियों से आगाह करने के लिए उनका अभियान बरसात में भी चलेगा. नारा भी दे दिया है कि चलो गांव की ओर. जनता खेती करेगी और साथ ही बारिश में उनका भाषण भी सुनेगी. अब जिलेवार कार्यक्रम आयोजित होंगे. राजद-जदयू कार्यकर्ताओं का जगह-जगह मिलन कार्यक्रम साथ-साथ चलेगा. दोस्ती बढ़ाओ कार्यक्रम होगा.
लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने व्यवसायियों से मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं जैसा व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को पूरी सुरक्षा का सौ फीसदी आश्वासन दिया जाता है. छोटे, मंझोले और बड़े व्यावसायियों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. उनके राज में बदनाम करने के लिए अपहरण हत्या करायी जाती थी.
धीरे-धीरे उन सबकी कलई एक-एक करके खुल रही है. सब बात अब सामने आ रहा है. ये वहीं लोग हैं, जो अब समुदाय विशेष (यादव) को बदनाम करने का टारगेट कर रहे हैं. भाजपा उनके समाज के साथ षडयंत्र किया है.
उनको मालूम है कि सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद रखनेवाला समाज इनके झांसे में नहीं आनेवाला है.उनके रहते देश को गिरवी नहीं रखने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के घर में तो खुद आग लगी है. बिहार बदल गया है. अब बिहार में 1990 के पहले का बिहार नहीं बनने देंगे. सभी जग गये हैं और सभी देख रहे हैं. अब यहां पर कोई ओछी हरकत नहीं होंने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें