संवाददाता, पटना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने कार्यशाला का आयोजन कर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया. एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षित बिहार के लिए हमें मजबूती से काम करना होगा. इसी में बिहार की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे भविष्य हें. इसलिए ही एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूलों में सुरक्षा पखवारा मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत ही गांधी मैदान में विशाल मॉक ड्रील का आयोजन किया जायेगा. इसमें बच्चों को बताया जायेगा कि आपदा की स्थिति में बच्चों को बताया जायेगा कि क्या करें या क्या नहीं करें. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रशासन का रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के 12 सौ पदाधिकारियों में से अब तक एक चौथाई पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. कार्यशाला को प्राधिकार के सदस्य उदय कांत मिश्र ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
राजपाट : बिप्रसे के पदाधिकारियों को आपदा से निबटने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
संवाददाता, पटना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने कार्यशाला का आयोजन कर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया. एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि सुरक्षित बिहार के लिए हमें मजबूती से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement