20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए आये 140, 128 का हुआ नामांकन

– नामांकन का तीसरा दिनसंवाददाता,पटनानौ मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के तीसरे दिन 140 अभ्यर्थी को बुलाया गया था जबकि 128 ने ही नामांकन लिया. जेनरल केटेगरी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 4 जुलाई तक चलेगी. गुरुवार को एससी-एसटी केटेगरी […]

– नामांकन का तीसरा दिनसंवाददाता,पटनानौ मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के तीसरे दिन 140 अभ्यर्थी को बुलाया गया था जबकि 128 ने ही नामांकन लिया. जेनरल केटेगरी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 4 जुलाई तक चलेगी. गुरुवार को एससी-एसटी केटेगरी के अभ्यर्थियों को भी काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है. पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज के बाद बुधवार को आइजीआइएमएस और दरभंगा मेडिकल कॉलेज की भी सभी सीटों पर नामांकन लिया गया. —–काउंसेलिंग की तिथि जेनरल – 2, 3 और 4 जुलाई एससी – 4 से 6 जुलाई तक एसटी – 4 जुलाई इबीसी – 6 और 7 जुलाई बीसी – 8 और 9 जुलाईआरसीजी – 9 जुलाई —–इन सीटों पर कॉलेजों में होगा नामांकन पटना मेडिकल कॉलेज – 150 सीट दरभंगा मेडिकल कॉलेज – 100 सीटजेएलएन मेडिकल कॉलेज,भागलपुर – 100 सीट नालंदा मेडिकल कॉलेज – 100 सीट एसके मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर – 100 सीटएएनएम मेडिकल कॉलेज गया – 100 सीट वीआइएमसी, पावापुरी – 100 सीटसीजीएमसी, बिहटा – 100 सीटपटना डेंटल कॉलेज – 40 सीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें