— घर पर हो रहा दोनों मरीजों का इलाज संवाददाता,पटना डेंगू का दूसरा मरीज बुधवार को शशि शंकर (बक्सर)में मिला है. मंगलवार को भी पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में साधना गुप्ता (पटना) की डेंगू की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक पॉजिटिव आ गयी थी. दोनों मरीजों की सूचना प्राचार्य के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने बताया कि दोनों मरीजों की तबीयत ठीक है. इस कारण उनका इलाज उनके घर पर ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोई नया सैंपल जांच के लिए नहीं आया है. दूसरी रिपोर्ट भी एक दिन पहले जांच की है,लेकिन मंगलवार को जांच पूरी नहीं हो पायी थी. इस कारण से एक मामला ही पॉजिटिव मिला था. दूसरी ओर पीएमसीएच पहुंची जिला स्वास्थ्य समिति की टीम मरीज से मिलने घर भी गयी. सिविल सर्जन डॉ के.के. मिश्रा ने कहा कि बक्सर के मरीज का ब्योरा वहां के सिविल सर्जन को भेज दिया गया है और पटना के जिस इलाके से डेंगू का केस आया है वहां पर फॉगिंग की जायेगी. आस-पास के लोगों की भी जांच करायी जायेगी.
बक्सर में मिला डेंगू का दूसरा मरीज, टीम पहुंची पीएमसीएच
— घर पर हो रहा दोनों मरीजों का इलाज संवाददाता,पटना डेंगू का दूसरा मरीज बुधवार को शशि शंकर (बक्सर)में मिला है. मंगलवार को भी पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में साधना गुप्ता (पटना) की डेंगू की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक पॉजिटिव आ गयी थी. दोनों मरीजों की सूचना प्राचार्य के माध्यम से जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement