पत्नी को विदाई कराने ससुराल गया था एकंगरसराय. ससुराल वालों ने 25 वर्षीय दामाद राजेश को भोजन में जहर मिला कर खिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक एकंगरसराय थाने के रसलपुर गांव निवासी साधु राम के पुत्र राजेश कुमार है. मृतक के परिजनों ने शव को एकंगरसराय थाना लाया. घटना के संबंध में मृतक के पिता साधु राम ने परबलपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं एकंगरसराय थानाध्यक्ष राजीव रंजन के समक्ष बताया कि राजेश कुमार बुधवार को अहले सुबह में परबलपुर थाने के हरप्रसाद बिगहा अपने ससुराल भुवनेश्वर राम के यहां पत्नी की विदाई के लिए गये थे. मुझे फोन पर सूचना दी गयी कि जहर मिला हुआ भोजन खा लिया, जिससे मुझे उल्टी हो रही है और मेरी हालत काफी बिगड़ रही है. सूचना मिलते ही हम लोग मृतक के ससुराल पहुंच कर राजेश को इलाज के लिए एकंगरसराय ला रहे थे कि रास्ते में ही एकंगरडीह के निकट राजेश की मौत हो गयी. मृतक के पिता ने बताया कि मृतक की पत्नी रूबी देवी 8 जून 2015 को अपने मायके हरप्रसाद बिगहा गयी थी और 17 जून 2015 को रूबी देवी ने महिला थाना बिहारशरीफ में पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करायी थी. महिला थाने में दोनों तरफ से बुला कर समझौता करा दिया गया था. समझौता के बाद मृतक अपनी पत्नी को ससुराल से लाने गया था कि ससुराल वालों ने घटना को अंजाम दे दिया. अंतिम समय तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.
BREAKING NEWS
ससुराल में दामाद को भोजन में जहर देकर मार डाला
पत्नी को विदाई कराने ससुराल गया था एकंगरसराय. ससुराल वालों ने 25 वर्षीय दामाद राजेश को भोजन में जहर मिला कर खिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक एकंगरसराय थाने के रसलपुर गांव निवासी साधु राम के पुत्र राजेश कुमार है. मृतक के परिजनों ने शव को एकंगरसराय थाना लाया. घटना के संबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement