पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित गैलेक्सी बार व रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी करनेवाले बदमाशों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष अकील अहमद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम दीवान मुहल्ला निवासी किशोर शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा व सूर्य प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी मेहंदीगंज के राकेश फरार है. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने पकड़े गये लोगों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया. बताते चले कि बीते 22 जून को रात्रि दस बजे के बाद बियर लेने पहुंचे आरोपियों को जब बियर नहीं दिया गया, तो 23 जून को इन लोगों ने बियर बार में फायरिंग की. बदमाशों की गोलीबारी से मेंहदीगंज में रहनेवाले विपिन कुमार को घायल हो गया था. पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया.