13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभार्थियों को फिर मिलेगा राशन कूपन

बीपीएल-एपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों में दो साल से बंद पड़ी कूपन योजना को राज्य सरकार ने फिर से चालू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पटना अनुभाजन के अधिकारियों को राशन, केरोसिन कूपन उपलब्ध कराया गया है. कूपन वितरण की योजना बना कर लाभार्थियों के बीच कूपन वितरण किया जायेगा. अधिकारियों ने बताया […]

बीपीएल-एपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों में दो साल से बंद पड़ी कूपन योजना को राज्य सरकार ने फिर से चालू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पटना अनुभाजन के अधिकारियों को राशन, केरोसिन कूपन उपलब्ध कराया गया है. कूपन वितरण की योजना बना कर लाभार्थियों के बीच कूपन वितरण किया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि कूपन वितरण पुरानी सूची के आधार पर होगा. हालांकि , पूर्व में बने कार्यक्रम के तहत 30 जून तक कूपन वितरण होना था, लेकिन आचार संहिता की वजह से वितरण कार्य अगले माह हो सकता है.

अंत्योदय लाभुक को 35 किलो अनाज
अंत्योदय (पीला) कार्डधारक लाभुकों के बीच 35 किलो अनाज का वितरण का कूपन दिया जायेगा. एसडीओ अनिल राय व सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभुकों के बीच 35 किलो अनाज के तहत 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं एक कार्ड पर उपलब्ध होगा, जबकि बीपीएल-एपीएल के लाभुकों के बीच में केरोसिन का कूपन वितरण किया जायेगा. यह कूपन जुलाई 2015 से लेकर जून 2016 तक प्रभावी होगा. इस दरम्यान लाभुकों के बीच 12 कूपन वितरण होगा. हालांकि, अंत्योदय के लाभुक को भी केरोसिन की सुविधा दी जायेगी.
खाद्य सुरक्षा में हर सदस्य को अनाज: अधिकारियों ने बताया कि 2014 में निर्गत खाद्य सुरक्षा कार्ड में परिवार के जितने सदस्य का नाम होगा, उसी अनुसार कूपन वितरण किया जायेगा. हर सदस्य को प्रति माह पांच किलो अनाज मिलेगा, जिसमें दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल प्रत्येक सदस्य के नाम पर आवंटित होगा. मसलन एक घर में पांच सदस्य हैं, तो पांचों सदस्य के नाम पर कूपन मिलेगा.
60 दिनों तक होगा मान्य : सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंत्योदय व खाद्य सुरक्षा कार्ड के लाभुकों में बंटनेवाले अनाज कूपन की मान्यता 60 दिनों तक होगी, किसी वजह से लाभार्थी जुलाई माह में अनाज नहीं उठाता है, तो वो अगस्त में अनाज उठा सकता है. हालांकि, दुकानदारों को राशन का आवंटन जमा किये गये कूपन के आधार पर होगा. इसी प्रकार केरोसिन के मामले में कूपन की वैधता महज एक माह होगी, उसी माह की अंतिम तिथि तक लाभुक को केरोसिन उठाना होगा इसके बाद अगले माह उसी वैधता समाप्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें