रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि लोकतंत्र में हर दल चाहता है कि उनका नेता आगे बढ़े. वैसे यह तय है कि राजग का जो फैसला होगा, वह सबको मान्य होगा. यहां नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जायेगा. अल्पसंख्यक को मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर कहा कि वह लोजपा का स्टैंड था.
अब राजग तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा.भाजपा बड़ी पार्टी है, वह जो तय करेगी, वह मान्य होगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि हमारा ही मुख्यमंत्री होगा. वैसे नेता कौन होगा, यह राजग का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. जहानाबाद की घटना पर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व जहानाबाद के सांसद अरूण कुमार तथा भाजपाध्यक्ष पांडेय ने कहा कि शासन एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा है. हमलोग वहां की जनता से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हैं. प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई न करे, वहां जमीन को लेकर विवाद है. सरकार सही निर्णय ले. निदरेष को तुरंत रिहा करे व गलत तरीके से किये गये मुकदमे को वापस ले.