लाइफ रिपोर्टर@पटनाएक साथ कई तरह की चाट का खुशबू मिली होटल मौर्या स्थित बॉलीवुड ट्रीट में, जहां शुक्रवार को पत्ते के उपर क्या है( चाट और शेक फेस्टिवल आयोजित किया गया. यहां शहर के लोगों के लिए कई तरह की स्पाइसी वेज और नॉनवेज चाट मौजूद थे. साथ ही कई फ्लेवर के शेक भी रखे गये हैं. इस मौके पर रेस्टोरेंट के मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि मॉनसून को देखते हुए चाट फेस्टिवल रखा गया है. इसलिए नये तरह के चाट बनाये जा रहे हैं, जिसमें इटालियन केसर चाट, मेक्सीकेन चाट, जोधपुरी चाट, मिर्ची वाडा चाट, कांजीवाडा चाट, फ्रूट चाट, पेशावरी मुर्ग चाट के अलावा कई फ्रेश फ्रुट्स के शेक मिल रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसकी जानकारी देते हुए यहां मास्टर शेफ सुभाष और दिलीप कहते हैं कि यहां बनाये गये सभी चाट स्पेशल है. क्योंकि सभी चाट ग्राहकों के पसंद को देख कर बनाया गया है. मॉनसून के अवसर पर यह फेस्टिल 10 दिनों के लिए आयोजित किया गया है.
BREAKING NEWS
बॉलीवुड ट्रीट में लिजिए चाट का मजा
लाइफ रिपोर्टर@पटनाएक साथ कई तरह की चाट का खुशबू मिली होटल मौर्या स्थित बॉलीवुड ट्रीट में, जहां शुक्रवार को पत्ते के उपर क्या है( चाट और शेक फेस्टिवल आयोजित किया गया. यहां शहर के लोगों के लिए कई तरह की स्पाइसी वेज और नॉनवेज चाट मौजूद थे. साथ ही कई फ्लेवर के शेक भी रखे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement