14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक: एक मई को हुई थी शादी, दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, गले में फंदा डाल कर मार डाला

मसौढ़ी: अभी हाथों की मेहंदी फीकी भी नहीं हुई थी कि 25 वर्षीया नवविवाहिता को उसके पति ने तार से गले में फंदा डाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना मसौढ़ी थाना के कैलूचक बरनी रोड की है. बुधवार को ब्रह्मदेव प्रसाद का पुत्र संजीव कुमार ने अपनी पत्नी मीनू सिन्हा की हत्या […]

मसौढ़ी: अभी हाथों की मेहंदी फीकी भी नहीं हुई थी कि 25 वर्षीया नवविवाहिता को उसके पति ने तार से गले में फंदा डाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना मसौढ़ी थाना के कैलूचक बरनी रोड की है. बुधवार को ब्रह्मदेव प्रसाद का पुत्र संजीव कुमार ने अपनी पत्नी मीनू सिन्हा की हत्या कर उसके शव को पलंग पर छोड़ फरार हो गया.

बाद में मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले गयी. इसके बाद मृतका के मायकेवाले थाने पहुंच गये. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस डी अमरकेश ने बताया कि युवती की हत्या गले में तार का फंदा डाल कर की गयी है. मृतका के ससुराल पक्ष के सारे लोग फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार कैलूचक निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद व चमेली देवी के एकमात्र पुत्र संजीव कुमार की शादी नौबतपुर थाना के चेचौल चकिया निवासी (सूबेदार मेजर इन आर्मी असम) उषा देवी व धर्मेद्र कुमार सिंह की पुत्री मीनू सिन्हा के साथ इसी वर्ष एक मई को धूमधाम से शादी हुई थी.

मोहल्ले की मानें तो संजीव कुमार अक्सर शराब के नशे में रहता था. शादी के बाद मीनू मायके चली गयी थी. इधर, बीते एक सप्ताह पूर्व संजीव अपनी पत्नी की विदाई करा मसौढ़ी लेकर आया था. नशे में रहने को लेकर अक्सर पति -पत्नी के बीच कहा -सुनी हुआ करती थी. बुधवार को पति अपने घर के दूसरे तल्ले पर पत्नी के साथ था. जबकि नीचे उसके पिता जन वितरण प्रणाली की दुकान चल रहे थे. लोगों ने बताया कि संजीव दोपहर बाद एक पॉलीथिन में आम लेकर घर में आते देखा गया था. इसके बाद किसी को पता नहीं चल पाया कि कब और कैसे संजीव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

मृतका की मां के बयान पर मामला दर्ज
कैलूचक में नवविवाहिता मीनू देवी के हत्या के मामले में उसकी मां उषा देवी के बयान पर मसौढ़ी थाना में बुधवार की देर शाम मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्ज किये गये मामले में उषा देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की शादी बीते एक मई को संजीव को इंजीनियर बता कर की गयी थी. शादी में औकात से ज्यादा उपहार के रूप में दिया गया था. इधर बीते एक सप्ताह पूर्व पुत्री ने फोन कर बताया गया कि पति संजीव के साथ चमेली देवी, ससुर ब्रह्मदेव प्रसाद व उसकी तीनों ननदों द्वारा कहा जा रहा है कि 10 लाख अपने मायके से व्यापार करने के लिए मांगों नहीं तो तुम्हें घर में नहीं रखा जायेगा. बुधवार को ससुराल के सभी लोगों ने मिल कर उसकी हत्या गला दबा कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें