बाद में मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले गयी. इसके बाद मृतका के मायकेवाले थाने पहुंच गये. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस डी अमरकेश ने बताया कि युवती की हत्या गले में तार का फंदा डाल कर की गयी है. मृतका के ससुराल पक्ष के सारे लोग फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार कैलूचक निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद व चमेली देवी के एकमात्र पुत्र संजीव कुमार की शादी नौबतपुर थाना के चेचौल चकिया निवासी (सूबेदार मेजर इन आर्मी असम) उषा देवी व धर्मेद्र कुमार सिंह की पुत्री मीनू सिन्हा के साथ इसी वर्ष एक मई को धूमधाम से शादी हुई थी.
मोहल्ले की मानें तो संजीव कुमार अक्सर शराब के नशे में रहता था. शादी के बाद मीनू मायके चली गयी थी. इधर, बीते एक सप्ताह पूर्व संजीव अपनी पत्नी की विदाई करा मसौढ़ी लेकर आया था. नशे में रहने को लेकर अक्सर पति -पत्नी के बीच कहा -सुनी हुआ करती थी. बुधवार को पति अपने घर के दूसरे तल्ले पर पत्नी के साथ था. जबकि नीचे उसके पिता जन वितरण प्रणाली की दुकान चल रहे थे. लोगों ने बताया कि संजीव दोपहर बाद एक पॉलीथिन में आम लेकर घर में आते देखा गया था. इसके बाद किसी को पता नहीं चल पाया कि कब और कैसे संजीव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.