पटना: बेली रोड पर चिड़ियाखाना गेट एक से कुछ दूरी पर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस गाड़ी में अचानक आग लग गयी. एंबुलेंस आधे घंटे से अधिक समय तक बीच सड़क पर जलता रहा और बीच-बीच में टायर फटने से विस्फोट होता रहा. घटना के आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल गया था.
हालांकि घटना में मरीज बालदीप चौधरी समेत चार लोग बाल-बाल बच गये. अगर थोड़ी सी भी देर होती तो वे आग की चपेट में आ सकते थे. इधर,अगलगी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. इसी कारण दो बाइक में टक्कर हो गयी और दोनों बाइक सवार घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर की गश्ती टीम भी घटना स्थल पर पहुंची.
आइजीआइएमएस से जा रहे थे मीठापुर बस स्टैंड : मरीज बालदीप चौधरी कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में एडमिट थे. बेहतर इलाज के लिए उन्हें आइजीआइएमएस ले जाया जा रहा था. साथ में उनके पुत्र व अन्य संबंधी भी एंबुलेंस पर थे. पुत्र के अनुसार आइजीआइएमएस में रात होने के कारण वे एडमिट की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाये और वहां से मीठापुर बस स्टैंड स्थित एक निजी नर्सिग होम में एडमिट कराने के लिए जा रहे थे.