लेवी की रकम नहीं दिये जाने पर दिया वारदात को अंजामहाजीपुर (वैशाली). बलिगांव थाना क्षेत्र के अगरैल गांव के चंवर स्थित दो ईंट भट्ठों पर नक्सलियों ने हमला कर आठ ट्रैक्टरों को जला दिया. लेवी की रकम नहीं देने के कारण नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया गया कि अगरैल गांव में चकगढ़ो तेलपा गांव निवासी मो इकआस का राजा ईंट भट्ठा और अगरैल गांव के निवासी बैद्यनाथ साह का बीएचपीएस ईंट भट्ठा है. सोमवार की देर रात भट्ठे पर चालक एवं मजदूर सो रहे थे. इसी दौरान हथियारों से लैस 30-40 नक्सलियों ने धावा बोल दिया और चिमनी के कार्यालय में रखे गये केरोसिन एवं डीजल को छिड़क कर ट्रैक्टरों में आग लगा दी. नक्सलियों ने वहां मौजूद चालक एवं मजदूरों को धमकी भी दी. बताया जाता है कि नक्सलियों ने लेवी के तौर पर बैद्यनाथ साह से 50 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन, पांच हजार ही लेवी दिये जाने से नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर महुआ एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, बलिगांव थानाध्यक्ष अजय कुमार, पातेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं तिसीऔता थानाध्यक्ष धरमवीर भारती अपने दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
नक्सलियों ने ईंट भट्ठे के आठ टै्रक्टर फूंके
लेवी की रकम नहीं दिये जाने पर दिया वारदात को अंजामहाजीपुर (वैशाली). बलिगांव थाना क्षेत्र के अगरैल गांव के चंवर स्थित दो ईंट भट्ठों पर नक्सलियों ने हमला कर आठ ट्रैक्टरों को जला दिया. लेवी की रकम नहीं देने के कारण नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया गया कि अगरैल गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement