संवाददाता, पटना मेला परिसर, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड व मंदिर में आने-जाने वाली महिलाओं व बच्चों के गले से सोने की लॉकेट खींचनेवाले चोरों के गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों गांधी मैदान में डिजनीलैंड में एक बच्चे के गले से लॉकेट खींच रहे थे. इस दौरान पकड़े गये. पुलिस ने उनके पास से एक लॉकेट बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि चोरी का सोने का लॉकेट वह गुलजारबाग तुलसी मार्केट में सोना दुकानदार को बेचते हैं. इस पर सोना दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है. गांधी मैदान पुलिस ने डिजनीलैंड से मोनू साव, राजा कुमार तथा संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. इसमें मोनू आलमगंज का रहनेवाला है और अन्य दोनों मालसलामी के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से लॉकेट बरामद किया है. उनकी निशानदेही पर गुलजारबाग से सोना दुकानदार सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. मां दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलानेवाला सूरज इन लोगों से चोरी का लॉकेट खरीदता था. 12 का है लॉकेट उड़ानेवाला संदीप : लॉकेट खींचने में माहिर संदीप महज 12 साल का है. वह पलक झपकते हुए चंद सेकेंड में लॉकेट उड़ा देता है. लोगों को इसकी भनक भी नहीं लग पाती है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये तीनों लड़के नाबालिग है. लेकिन, संदीप उसमें सबसे छोटा है और सबसे अधिक सफाई से काम करता है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
BREAKING NEWS
डिजनीलैंड में लॉकेट खींच रहे तीन चोर धराये, चोरी का माल खरीदनेवाला सोनार भी गिरफ्तार
संवाददाता, पटना मेला परिसर, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड व मंदिर में आने-जाने वाली महिलाओं व बच्चों के गले से सोने की लॉकेट खींचनेवाले चोरों के गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों गांधी मैदान में डिजनीलैंड में एक बच्चे के गले से लॉकेट खींच रहे थे. इस दौरान पकड़े गये. पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement