– सीएम के सचिव को दिया ज्ञापन, मिला आश्वासनसंवाददाता, पटनाराज्य के विभिन्न नगर निकायों व जिला शहरी विकास अभिकरण में कार्यरत 900 कर्मियों को छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने दिसंबर में चार एजेंसियों के माध्यम से इनको चयनित किया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया. इसको लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सचिवालय में ज्ञापन देकर भुगतान की गुहार लगायी. पीडि़त कर्मियों में शामिल मनीष कुमार, गौरव कुमार, नैंसी अग्रवाल, रवि कुमार आदि लोगों ने बताया कि विभाग ने चार एजेंसियों के माध्यम से उनका चयन किया. लेकिन एजेंसी का अनुबंध समाप्त होने के बाद मानदेय नहीं दिया. बकाया भुगतान को लेकर कई बार नगर विकास मंत्री से लेकर सचिव तक मुलाकात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसकी वजह से सभी कर्मियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. अधिकांश कर्मी ब्याज पर पैसे लेकर अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुलाकात में सीएम सचिवालय की तरफ से उनको शीघ्र भुगतान का सकारात्मक आश्वासन मिला है.
नगर निकायों में कार्यरत 900 कर्मियों को छह माह से मानदेय भुगतान नहीं
– सीएम के सचिव को दिया ज्ञापन, मिला आश्वासनसंवाददाता, पटनाराज्य के विभिन्न नगर निकायों व जिला शहरी विकास अभिकरण में कार्यरत 900 कर्मियों को छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने दिसंबर में चार एजेंसियों के माध्यम से इनको चयनित किया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement