संवाददाता, पटना विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च पर आयकर विभाग की कड़ी नजर रहेगी. चुनाव आयोग ने आयकर महानिदेशालय (अन्वेषण) को शिकायतों के निबटारे की जिम्मेवारी सौंपी है. भारत निर्वाचन आयोग ने आयकर महानिदेशालय को निर्देश दिया गया है कि वह इसके लिए अलग से कोषांग बनाया जायेगा. आयकर अघोषित रूप से धन के उपयोग को रोकने के लिए एक टॉल फ्री दूरभाष नंबर जारी किया जायेगा. इस नंबर से प्राप्त शिकायतों पर आयकर विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के खर्च की मॉनीटरिंग व अघोषित धन के हस्तांतरण बनाने के साथ साथ जिला स्तर पर अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग बनाने, उसमें प्राप्त शिकायतों की प्राप्ति हेतु हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त करने व उस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि इसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराएं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में आयकर व पुलिस विभाग के नोडल पदाधिकारियों की मंगलवार को बैठक बुलायी गयी है. उनकी उपस्थिति में सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी. निर्वाचन आयोग द्वारा अघोषित व ब्लैक मनी के उपयोग व हस्तांतरण पर रोक लगाने हेतु राज्य पुलिस व आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं. उन्हें समेकित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
विधान परिषद चुनाव खर्च पर आयकर की नजर
संवाददाता, पटना विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च पर आयकर विभाग की कड़ी नजर रहेगी. चुनाव आयोग ने आयकर महानिदेशालय (अन्वेषण) को शिकायतों के निबटारे की जिम्मेवारी सौंपी है. भारत निर्वाचन आयोग ने आयकर महानिदेशालय को निर्देश दिया गया है कि वह इसके लिए अलग से कोषांग बनाया जायेगा. आयकर अघोषित रूप से धन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement