11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

युवकों ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी, एक छात्र से लिये गये थे डेढ़ लाख रुपये पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहे पर परिजात कॉम्प्लेक्स में स्थित प्लेसमेंट कंपनी ने मलेशिया में विभिन्न पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी की. भोजपुर के रहनेवाले अविनाश समेत एक दर्जन युवकों ने […]

युवकों ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी, एक छात्र से लिये गये थे डेढ़ लाख रुपये
पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहे पर परिजात कॉम्प्लेक्स में स्थित प्लेसमेंट कंपनी ने मलेशिया में विभिन्न पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी की. भोजपुर के रहनेवाले अविनाश समेत एक दर्जन युवकों ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की. जिसमें उन लोगों ने जानकारी दी है कि मलेशिया में नौकरी लगाने के नाम पर उन लोगों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लिये गये.
लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. इसके साथ ही उनके पैसे भी नहीं लौटाये जा रहे है. उनसे मलेशिया जाने के लिए संबंधित कागजात बनवाने के नाम पर पैसे लिये गये थे. कोतवाली पुलिस ने प्लेसमेंट कंपनी के संचालक नंदन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
7.91 लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली
पटना : सिक्युरिटीयंश के 7.91 लाख लूट मामले ने पुलिस को चक्करघिनी बना दिया है. लूट के शिकार दोनों एजेंटों से कई बार पूछताछ हुई. संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की. दबिश और सुरागकसी भी की गयी, लेकिन सब-के-सब धरे रह गये. पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.
एक पखवारा बीत चुका है. अब भी बुद्धा कॉलोनी पुलिस के हाथ खाली हैं. न ही लुटेरे और न ही कोई गैंग की ही पहचान हो सकी है.
मालूम हो कि लूट की घटना के दिन (8 जून की दोपहर 12 बजे) ही पुलिस ने दोनों एजेंट से लंबी पूछताछ की थी. वहीं घटनास्थल पर भी कई लोगों से पूछताछ की गयी. एजेंट को छोड़ कर किसी ने भी लूट होने की पुष्टि नहीं की. दोनों एजेंटों दिलीप कुमार व राजीव कुमार के मोबाइल फोन की सीडीआर तक निकाली गयी. उससे भी कोई सुराग नहीं मिल पाया.
पुलिस का कहना है कि पहले एजेंटों ने यह बताया कि वे कैश वैन में पैसा रखने जा रहे थे कि रास्ते में ही लूट हो गयी. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो यह बात झूठ निकली, क्योंकि लूट के बाद कैश वैन को बुलाया गया था. इतना ही नहीं, वे दोनों पिछले एक माह से बाइक से ही पैसा कलेक्शन करने जाते थे. इस दौरान आठ जून की दोपहर एसके नगर स्थित रोड नंबर 25 में उनका कैश भरा बैग लूट लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें