13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर ब्लॉक गेट रहा बंद, सरकती रहीं गाड़ियां

पटना : अपनी मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक का गेट गुरुवार की शाम से ही बंद था. सरकार से वार्ता होने के बाद प्रदर्शनकारी आर ब्लॉक गेट से हटे और फिर शुक्रवार क ो दो बजे दिन में दोनों गेट को खोला गया. गेट बंद होने के बाद हमेशा […]

पटना : अपनी मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक का गेट गुरुवार की शाम से ही बंद था. सरकार से वार्ता होने के बाद प्रदर्शनकारी आर ब्लॉक गेट से हटे और फिर शुक्रवार क ो दो बजे दिन में दोनों गेट को खोला गया.
गेट बंद होने के बाद हमेशा की तरह शुक्रवार को भी बुद्ध मार्ग, अदालतगंज मार्ग, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर आदि इलाकों में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि अत्यधिक गरमी के कारण वाहनों का दबाव काफी कम था.
जिसके कारण ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वाहन धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे. फ्रेजर रोड में जुलूस के कारण आर ब्लॉक के गेट तक आने के क्रम में भी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी, जिसका असर न्यू डाकबंगला रोड में देखने को मिला. इधर गेट बंद होते ही यातायात पुलिस ने तमाम चिह्न्ति स्थानों पर गेट बंद होने की जानकारी देने वाला बोर्ड लगा दिया था.
गेट पार करते रहे लोग, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
आर ब्लॉक का गेट बंद होने के कारण लोग गेट को पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. उस गेट के ऊपर लोहे का भाला बना हुआ है.
अगर थोड़ी सी भी गलती होगी, तो वह भाला शरीर के किसी अंग को छेद सकता है. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर लगातार गेट को पार कर दूसरी ओर जाते रहे. खास बात यह है कि वहां पुलिस के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. लेकिन, वे लोग भी मूकदर्शक बन लोगों को इधर से उधर पार करते देख रहे थे. इधर, न्यू बाइपास पर भी दोनों फ्लैंक में शुक्रवार को जाम लगा था. वाहन धीरे-धीरे सरक रहे थे. यह स्थिति दिन के तीन बजे तक रही, उसके बाद सामान्य हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें