Advertisement
स्नातक के परीक्षार्थियों को पीटा
बख्तियारपुर : स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर परीक्षा देने के लिए रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय जा रहे परीक्षार्थियों को असामाजिक तत्वों ने रास्ते में घेर कर मारपीट की तथा उनसे एडमिट कार्ड, मोबाइल व रुपये-पैसे भी छीन लिये. घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. घटना का कारण बाढ़ के लहेरिया […]
बख्तियारपुर : स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर परीक्षा देने के लिए रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय जा रहे परीक्षार्थियों को असामाजिक तत्वों ने रास्ते में घेर कर मारपीट की तथा उनसे एडमिट कार्ड, मोबाइल व रुपये-पैसे भी छीन लिये. घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. घटना का कारण बाढ़ के लहेरिया पोखर निवासी पुटुश उर्फ पवन यादव की हत्या बताया जा रहा है. मालूम हो कि गुरुवार को अपहृत पुटुश का शव बाढ़ में मिला था.
जानकारी के अनुसार सहरसा-पटना-कोसी एक्सप्रेस (डाउन) से उतर कर परीक्षार्थी रामलखन सिंह यादव कॉलेज की ओर जा रहे थे. इसी बीच स्टेशन से करीब 100 गज पूरब स्थित फुट ब्रिज के समीप पहले से घात लगाये कुछ लोगों ने परीक्षार्थियों पर हमला बोल दिया. परीक्षार्थी जान बचा कर स्टेशन की ओर भागे.
वहीं हमलावर भी रोड़े-पत्थर चलाते हुए पीछे-पीछे स्टेशन के समीप आ धमके. स्टेशन पर अफरा-तफरी मचते देख आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एचआर त्रिपाठी एवं रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने मोरचा संभाला, परंतु उपद्रवी पुलिस पर भी रोड़े पत्थर बरसाने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह एवं एसआइ अजय कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का नियंत्रित किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की गहन छानबीन की जा रही है.
गिरफ्तार किये गये युवकों के बाढ़ के मृतक छात्र से संबंध के बारे में पता लगाया जा रहा है. मालूम हो कि गुरुवार को बाढ़ में खर लोगों का अपहरण कर लिया गया था, जिसमें दो को बिना पीटे ही छोड़ दिया गया था. वहीं एक युवक की पिटाई करने के बाद छोड़ा गया था. लेकिन पुटुश को अपने साथ लेते गये. बाद में उसका शव फेंक दिया गया था.
पुलिस की देख-रेख में परीक्षार्थी पहुंचे कॉलेज
पुलिस के देखरेख में परीक्षार्थियों को कॉलेज पहुंचाया गया तथा परीक्षा संपन्न करायी गयी. उपद्रवियों द्वारा की गयी इस मारपीट की घटना में मोकामा निवासी एएनएस कॉलेज बाढ़ के छात्र अंकित राय को काफी चोटें लगी हैं. उपद्रवियों ने उसके एडमिट कार्ड, मोबाइल एवं 1100 रुपये भी छीन लिये. वहीं बाढ़ चकजलाल निवासी सैयद नेहाल अहसन कॉलेज के छात्र शंभु कुमार के साथ भी मारपीट करने एवं एडमिट कार्ड छीन लिये जाने की सूचना है.
पुलिस ने दो हमलावरों को लिया हिरासत में
बताया जाता है कि मृतक पुटुश का ससुराल बख्तियारपुर स्टेशन के समीप स्थित एक गांव में है. लोगों का मानना है कि अपने रिश्तेदार की हत्या से आक्रोशित लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद रेल पुलिस, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने खदेड़ कर दो हमलावरों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना में पकड़ाये दोनों गिरफ्तार हमलावरों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.
कॉपी फाड़ने के मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी
गुरुवार को उपद्रवियों द्वारा रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में घुस कर कॉपी फाड़ने को लेकर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ फणीनेंद्र प्रसाद ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राचार्य ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड फाड़ डाला गया है या छीन लिया गया है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. गौरतलब है कि बाढ़ में हुई पुटुश की हत्या के बाद स्नातक पार्ट टू की चल रही परीक्षा को उपद्रवियों ने बाधा पहुंचायी थी.
हत्याकांड में पकड़ाये भूषण को भेजा जेल
बाढ़ : पुटुश हत्याकांड में बाढ़ पुलिस ने गिरफ्तार नदावां गांव निवासी भूषण ंिसंह को न्यायिक हिरासत के तहत शुक्रवार को बाढ़ जेल भेज दिया. इस मामले में अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष रामबहादुर महतो के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है.
वहीं, मृतक के लहेरिया पोखर मुहल्ले में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गयी है. विदित हो कि 17 जून की रात में वाहन सवार अपराधियों ने पुटुश की गला दबा कर हत्या कर दी थी और शव को नदावां गांव के पास एक खंदे में फेंक दिया गया था. घटना को लेकर दिन भर बाढ़ में बबाल हुआ था. यहां तक कि रात में आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जीप में आग लगा दी थी. साथ ही सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement