Advertisement
बैंक में आग, 30 लाख की संपत्ति राख
पांच दमकलों को आग बुझाने में लगे चार घंटे, अधिकारियों ने भी स्थिति का किया आकलन भारतीय स्टेट बैंक की मारुफगंज शाखा की घटना पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज मंडी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मारुफगंज शाखा में गुरुवार की मध्य रात को आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में […]
पांच दमकलों को आग बुझाने में लगे चार घंटे, अधिकारियों ने भी स्थिति का किया आकलन
भारतीय स्टेट बैंक की मारुफगंज शाखा की घटना
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज मंडी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मारुफगंज शाखा में गुरुवार की मध्य रात को आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में करीब तीस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. आग पर काबू पाने में फायरकर्मियों को चार घंटे का समय लग गया. शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक के उच्चाधिकारियों का दल भी निरीक्षण के लिए पहुंचा था.
शॉर्ट- सर्किट से हादसा : शाखा प्रबंधक देवेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग 12 बजे से एक बजे के बीच में अगलगी की घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की तेज लपटों को देख गश्ती दल ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
इसके बाद सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की यूनिट पहुंची. फायरकर्मियों ने बताया कि तीन यूनिट पटना सिटी से व दो यूनिट कंकड़बाग से पहुंची और आग को बुझाया गया. इसी बीच स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा सूचना दिये जाने के बाद शाखा प्रबंधक व पदाधिकारी और चार कर्मचारी रात में ही बैंक पहुंचे और बैंक को खोल कर आग बुझाने का काम में लग गये. प्रबंधक के अनुसार शॉर्ट- सर्किट की वजह से यह घटना घटी है, जिसमें 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है.
एसी से कंप्यूटर तक राख : प्रबंधक देवेश कुमार ने बताया कि अगलगी की इस घटना में बैंक में लगे नौ एसी, तीन पासबुक प्रिंटर, एक क्लियरेंस मशीन, एक ड्राफ्ट मशीन, ग्राहकों के काउंटर, सात कंप्यूटर, दस कुरसियां, तीन पंखे, टेलीफोन, रंगीन टीवी, डिस्पले मशीन, टोकन मशीन, केबल का सेटअप बॉक्स, नोट गिनने की मशीन, सरवर मशीन आदि जल कर नष्ट हो गये.
सुरक्षित हैं दस्तावेज व लॉकर
मैनेजर ने बताया कि अगलगी की इस घटना में ग्राहकों का कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है, जो भी नुकसान हुआ है, वह बैंक का हुआ है. ग्राहकों के रुपये, दस्तावेज व लॉकर सुरक्षित हैं. इधर, अगलगी की घटना के बाद बैंक के आरएम एनसी पॉल, सीएम एडमिट्रेशन अनिल कुमार अंबष्ट, सीएम संजय कुमार, एडीएम सिक्युरिटी प्रमोद कुमार आदि उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली. प्रबंधक के अनुसार उक्त मकान में बैंक 1974 से चल रहा है. इधर, किराना मंडी मारुफगंज में स्थित बैंक में लगी आग के बाद मंडी के व्यापारियों में भी भय का माहौल बन गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement