11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में डॉक्टर व बिल्डर भिड़े, तीन जख्मी

दानापुऱ : सगुना मोड़ पर शुक्रवार की अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर बिल्डर सिकंदर कुमार व डॉ एके सिन्हा के साथ मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गय़े जख्मियों में चालक शशि कुमार,अजीत कुमार व डॉ एके सिन्हा शामिल है़ं जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है़ इस संबंध […]

दानापुऱ : सगुना मोड़ पर शुक्रवार की अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर बिल्डर सिकंदर कुमार व डॉ एके सिन्हा के साथ मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गय़े जख्मियों में चालक शशि कुमार,अजीत कुमार व डॉ एके सिन्हा शामिल है़ं जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है़
इस संबंध में स्थानीय थाने में दोनों ओर से नामजद मामला दर्ज कराया गया है़थाना क्षेत्र एसकेपुरम निवासी सिकंदर कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पूनम देवी से तीन कट्टा जमीन अपार्टमेंट निर्माण कराने के लिए एग्रीमेंट कराया था़ सुबह में जेसीबी मशीन से जमीन को बराबर किया जा रहा था़ इसी क्रम में डॉ अशोक कुमार सिन्हा, उनके भाई बीके सिन्हा ,भतीजा प्रवीण सिन्हा व प्रशांत सिन्हा समेत आधा दर्जन लोग पिस्तौल, रॉड व लाठी से लैस होकर आय़े
जेसीबी चालक को बनाया बंधक : इसके बाद जेसीबी चालक शशि कुमार पासवान के साथ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लग़े जब विरोध किया, तो डॉ सिंह व उनके भतीजे प्रशांत ने पिस्तौल के बट से मारपीट कर अस्पताल में ले जाकर बंधक बना लिया़
सूचना मिलने पर उसका भाई अजीत कुमार पहुंचा, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी और पिस्तौल बल पर गले से सोने कीचेन व तीस हजार रुपये छीन लिय़े वहीं, डॉ सिन्हा ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बिल्डर सिकंदर, उसके भाई अजीत, शशि सिंह, अमरेश कुमार व सन्नी कुमार उनकी जमीन पर जेसीबी मशीन से रास्ता बना कर मिट्टी बराबर कर रहे थ़े विरोध करने पर पिस्तौल का भय दिखा कर मारपीट कर सोने की चेन छीन ली़ थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ओर से नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है़ उन्होंने बताया किसीओ से जमीन नापी करने के लिए कहा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें