12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी पत्नी की शैक्षिक डिग्री को लेकर बेबुनियाद आरोप : मोदी

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मेरी पत्नी की शैक्षिक डिग्री को लेकर बेबुनियाद और झूठा आरोप लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की बेटी की अवैध बहाली का परदाफाश होने के बाद नीतीश सरकार की स्थिति ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली’ हो गयी है. अवैध नियुक्ति मामले […]

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मेरी पत्नी की शैक्षिक डिग्री को लेकर बेबुनियाद और झूठा आरोप लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की बेटी की अवैध बहाली का परदाफाश होने के बाद नीतीश सरकार की स्थिति ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली’ हो गयी है. अवैध नियुक्ति मामले में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मेरी पत्नी की पटना व मुंबई जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की डिग्री का उपहास उड़ा रहे हैं.

झूठा व बेबुनियाद आरोप लगाने वाले स्वास्थ्य मंत्री को मेरी पत्नी की ओर से सात दिनों के अंदर सार्वजनिक क्षमा मांगने के लिए कानूनी नोटिस दी जायेगी. अगर वे सार्वजनिक तौर पर अपना आरोप वापस लेते हुए क्षमा नहीं मांगते हैं, तो मेरी पत्नी मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगी. नीतीश-लालू की किसी गीदड़ भभकी से मैं डरने वाला नहीं हूं. लालू यादव के 15 साल के जंगलराज के दौरान चारा, अलकतरा व दवा जैसे अनेक घोटालों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया. झूठे मुकदमे में फंसा कर बदनाम करने की लालू प्रसाद की साजिश हो या पुलिस और निगरानी का भय, किसी से नहीं डरा. नीतीश कुमार बताएं कि मंत्री की बेटी की नियुक्ति अवैध नहीं थी, तो इस्तीफा क्यों दिया? मंत्री की बेटी की अवैध बहाली के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? मेरी पत्नी आठ वर्षो तक केंद्रीय विद्यालय में शिक्षण के बाद पिछले 12 वर्षों से पटना विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं.

फिलहाल पटना विवि के अंतर्गत राज्य के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य हैं. पटना विवि से एमएससी, एमएड व पीएचडी की डिग्री हासिल की हैं. मेरी पत्नी अपनी डिग्री की हर तरह से जांच व सजा के लिए तैयार हैं. पटना विवि में मेरी पत्नी की नियुक्ति लालू-राबड़ी देवी की सरकार के दौरान 2003 में हुई थी. अगर वह पिछले 12 वर्षों से फर्जी डिग्री के आधार पर काम कर रही है तो लालू-नीतीश की सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? नीतीश कुमार चुनाव में निश्चित पराजय देख अपने राजनीतिक विरोधियों को फंसाने व बदनाम करने के लिए निगरानी व पुलिस के माध्यम से किसी भी हद तक जा सकते हैं. मगर उनकी कोई भी चाल सफल नहीं होने वाली है. अगर उनमें नैतिकता है तो दवा घोटाले, ट्रांसफॉर्मर घोटाले व मंत्री की बेटी की अवैध बहाली के मामले में अविलंब कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें