पटना सिटी: दीदारगंज थाना के सामने ही ट्रक से कुचल कर दारोगा केशव प्रसाद यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिसकर्मियों मालसलामी के पास खदेड़ कर पकड़ा. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार की सुबह करीब चार बजे दीदारगंज थाना में प्रतिनियुक्त दारोगा केशव प्रसाद यादव रात्रि ड्यूटी समाप्त कर थाने के सामने ही पुलिस मोबाइल को खड़ा कर मोबाइल फोन से बात कर रहे थे. मोबाइल पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी वाहन से बाहर खड़े थे. इसी वक्त फतुहा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दारोगा को पीछे से धक्का मार दिया.
धक्का लगते ही वे वहीं गिर पड़े. इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र ले गये , जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने भाग रहे ट्रक का पीछा करना शुरू किया. पीछे पुलिस को देख कर नशे धुत चालक ट्रक और भी तेजी से भागने लगा. इसके बाद मालसलामी थाने को घेराबंदी के लिए कहा गया. इसके बाद घेराबंदी कर ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया गया. मालसलामी थानाध्यक्ष भगवान गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया ट्रकचालक पवन राय दीदारगंग चेकपोस्ट का निवासी है.
दारोगा तारकेश्वर सिंह के बयान पर ट्रकचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, दारोगा की मौत की खबर पाकर काफी संख्या में पुलिसकर्मी थाना पहुंच गये. बताया जाता है कि दारोगा छह माह बाद ही अवकाशप्राप्त करनेवाले थे. वह अस्थायी तौर पर दानापुर में रह रहे थे. इधर, लोगों का कहना है एनएच व जुड़े संपर्क पथों पर आये दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. एनएच पर भारी वाहनों की गतिसीमा निर्धारित करने के लिए कई बार योजना बनी , लेकिन मूर्तरूप नहीं दिया जा सका.