पटना: सिटी एसपी पूर्वी सुधीर कुमार पोरिका बुधवार की रात 11 बजे सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग करने के लिए निकले और बाइपास थाने से होते हुए अगमकुआं, पत्रकार नगर व कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गुजरे. लेकिन उन्हें सड़कों पर कहीं भी गश्ती टीम नजर नहीं आयी. एक-दो जगहों पर सुरक्षाकर्मी खड़े भी थे, लेकिन वे कुछ कर नहीं रहे थे. न तो वे किसी संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे और न ही वाहन चेक कर रहे थे. सिटी एसपी ने कई जगहों पर बरात पार्टी भी देखी, लेकिन उसके साथ भी पुलिस की कोई टीम नहीं थी.
सिटी एसपी सबसे पहले बाइपास थाना गये. वहां निरीक्षण करने के बाद सिटी एसपी न्यू बाइपास से भूतनाथ रोड, कांटी फैक्टरी रोड, संजय गांधी नगर होते हुए मलाही पकड़ी चौक पर पहुंचे और फिर वहां से राजेंद्र नगर होते हुए निकल गये. सिटी एसपी ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और अगमकुआं, पत्रकार नगर व कंकड़बाग थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. मालूम हो कि सिटी एसपी ने निर्देश दिया है कि वे बरात पर नजर रखें और हथियार का प्रदर्शन या फायरिंग जैसी घटना सामने आती है, तो तुरंत ही कार्रवाई करें.
मामला गंभीर
रात्रि में गश्ती का न होना यह गंभीर मसला है. पुलिसकर्मियों की यह लापरवाही नहीं चलेगी. इसके लिए तीनों थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बरात में पुलिस की टीम होनी चाहिए, ताकि हथियारों के प्रयोग पर रोक लगायी जा सके. आमतौर पर बरात में हथियारों से हवाई फायरिंग की जाती है और थोड़ी-सी गलती या चूक होने पर किसी की जान भी जा सकती है.
– सुधीर कुमार पोरिका, सिटी एसपी पूर्वी