पटनाजब गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए सामग्री और खाने के लिए बेहतरीन टॉफी मिल जाये तो उनके चेहरे की मुस्कान चांद सी होती है. मन में हौसला होता है और उसे अपनापन का बोध होता है. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को राम कृष्ण मिशन आश्रम में देखने को मिला. मौका था निल्सन द्वारा निल्सन ग्लोबल इंपैक्ट डे (एनजीआइडी) के आयोजन का. 11 जून को कंपनी ग्लोबल स्तर पर सामाजिक दायित्व को पूरा करती है. इसके तहत गरीब व अनाथ बच्चों के साथ सेलिब्रेट करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. आश्रम के बड़े महाराज जी ने कहा कि विवेकानंद के आदर्श पर चले. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लिए सभी लोग काम करते है, लेकिन, जो दूसरों के मदद और काम करने में जो जो खुशी मिलती है वह और किसी काम में नहीं. बच्चों को उन्होंने कहा कि आप लोग जिम्मेदार नागरिक बनों और आगे चल कर अच्छे काम करो और समाज की जिम्मेदारी निभाओ. इस मौके पर निल्सन के मैनेजर राकेश बनर्जी, सीनियर मैनेजर अवकाश, रवि रंजन सत्यार्थी, सुशांत, आफताव आलम, राजीव, रंजन, प्रविर, राजीव कमल के साथ कंपनी के सभी कर्मचारी मौजूद थे. बच्चों को दी गयी साइकिलनिल्सन के इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच ड्राइंग, स्टोरी टेलिंग कंपीटीशन कराये गये. इस दौरान सभी बच्चों सुनी-सुनायी कहानी को सुनाया. वहीं बच्चों ने मनमोहक चित्र भी बनाये. इसके बाद कंपनी के द्वारा सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल के साथ-साथ बच्चों को खेलने का समान और साइकिल दी गयी. आश्रम में साइकिल आने से बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी. कंपनी से सामाजिक दायित्वों को पुरा करने के लिए वृक्षा रोपण व 30 मई को रक्त दान भी किये.
निल्सन ने बच्चों को दी पढ़ाई के साथ खेल की सामग्री
पटनाजब गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए सामग्री और खाने के लिए बेहतरीन टॉफी मिल जाये तो उनके चेहरे की मुस्कान चांद सी होती है. मन में हौसला होता है और उसे अपनापन का बोध होता है. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को राम कृष्ण मिशन आश्रम में देखने को मिला. मौका था निल्सन द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement