संवाददाता,पटनाबिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकन का काम गुरुवार से आरंभ हो गया. नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित कर दी गयी है. भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. परिषद के इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 19 जून को की जायेगी. 22 जून तक नाम वापसी के समय निर्धारित किये गये हैं. सात जुलाई को वोट डाले जायेंगे और 10 जुलाई को मतों की गिनती की जायेगी. 14 जुलाई तक चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. आयोग ने अधिसूचना के साथ ही सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता को भी लागू कर दिया है. जिन क्षेत्रों के लिए नामांकन का काम गुरुवार से शुरू हो गया है, उनमें पटना, नालंदा, गया सह जहानाबाद सह अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर सह बक्सर, रोहतास सह कैमूर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी सह शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा, बेगूसराय सह खगडि़या, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल, भागलपुर सह बांका, मधुबनी, पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज और कटिहार शामिल हैं. वर्तमान में स्थानीय निकाय कोटे से चुन कर आये 24 विधान पार्षदों का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकन शुरू
संवाददाता,पटनाबिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए नामांकन का काम गुरुवार से आरंभ हो गया. नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित कर दी गयी है. भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. परिषद के इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement