23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे सपने को पूरा करने की शपथ

पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस के 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयेजन किया गया. राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के कार्यालय में ‘जेपी का सपना अधूरा ’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो अमरकांत साह ने कहा कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण […]

पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस के 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयेजन किया गया. राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के कार्यालय में ‘जेपी का सपना अधूरा ’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
अध्यक्षीय संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो अमरकांत साह ने कहा कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ना चाहते थे और समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे की पंक्ति में लाना चाहते थे. लेकिन उनकी लड़ाई सत्ता परिवर्तन तक ही सीमित रही. उनका यह सपना आज भी अधूरा है. हमें जेपी के सपनों को साकार करना है और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाना है.
संपूर्ण क्रांति मंच की बैठक : संपूर्ण क्रांति के 41वें वर्षगांठ पर संपूर्ण क्रांति मंच बिहार के तत्वावधान में चिंतन बैठक हुई. आइएमए हॉल में आयोजित इस चिंतन बैठक की अध्यक्षता राज्य संयोजक रामप्रवेश सिंह ने की. इस मौके पर राज्य कोर समिति के कांता प्रसाद सिंह, विशेश्वर प्रसाद, अनिमेष सिंह, विंदेश्वर पासवान, रामबाबू राय, प्रदीप आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
वहीं बिहार चित्रंश समाज कल्याण संस्थान ने शुक्रवार को संपूर्ण क्रांति दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कदमकुआं स्थित स्व. कामेश्वर दयाल के आवास पर आयोजित किया.
समारोह में विचार व्यक्त किया कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने 5 जून 1974 को गांधी मैदान में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया, लेकिन आज तक शासक वर्ग द्वारा जेपी के विचार पर अमल नहीं किया गया और उनके अनुयाइयों ने सत्ता परिवर्तन को संपूर्ण क्रांति मान लिया. बुद्धिजिवियों के अनुसार जेपी ने सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक, विचारों में परिवर्तन की बात कही थी, लेकिन इस पर कोई ठोस काम नहीं हो सका. इन पर विचार करने की आवश्यकता है.
अतिथिययों का स्वागत जेपी आंदोलनकारी श्याम नंदन सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में युवराज देव प्रसाद मौजूद थे. मौके पर श्यामेश्वर दयाल, अधिवक्ता, नागेश्वर प्रसाद यादव, नवनीत नंदन सहाय, रंजन लाल, नलीन आदि ने विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें