– हड़ताल पर रहे एसबीआइ के सहयोगी बैंकों के कर्मचारी संवाददाता,पटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पांच सहयोगी बैंकों में गुरुवार को देशव्यापी हड़ताल का असर दिखा. बैंक शाखाओं में पूरे दिन ताले लटके रहे. कर्मचारियों ने एटीएम को भी खुलने नहीं दिया. हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर एवं स्टेट बैंक ऑॅफ मैसूर के कर्मचारी शामिल रहे. हड़ताल में अधिकारी शामिल नहीं थे. बैंक कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया,तो 24 जून को फिर हड़ताल होगी. प्रदेश बैंक कर्मचारी के नेता संजय तिवारी ने बताया कि बैंक में शामिल कर्मचारियों की मांग है कि इनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मर्जर नहीं किया जाये. पांचों बैंकों की क्षेत्रीय पहचान ग्राहकों के बीच बनी हुई है. मर्जर से ग्राहकों को परेशानी होगी. साथ में भ्रम की स्थिति भी पैदा होगी. प्रधानमंत्री के अनुसार सरकारी बैंकों की शाखाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. बैंकिंग सुविधाओं को घर-घर पहुंचाने की बात हो रही है. दूसरी तरह इन सिद्धांतों के विपरीत मर्जर की बात बेमानी है. हड़ताल को गंगा सिंह,बीके मिश्रा, एनके पाठक, प्रेम शंकर, फैजले अली, मदन झा, राजेंद्र ओझा, परमहंस सिंह व जयदेव मिश्रा ने संबोधित किया.
24 जून को फिर करेंगे बैंक हड़ताल
– हड़ताल पर रहे एसबीआइ के सहयोगी बैंकों के कर्मचारी संवाददाता,पटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पांच सहयोगी बैंकों में गुरुवार को देशव्यापी हड़ताल का असर दिखा. बैंक शाखाओं में पूरे दिन ताले लटके रहे. कर्मचारियों ने एटीएम को भी खुलने नहीं दिया. हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement