पटना: अशोक राजपथ इलाके में गुरुवार को घंटों बिजली गुल रही. टेलीकॉम फीडर में गड़बड़ी आने से शाम चार बजे के बाद गयी बिजली देर रात नहीं आयी. पेसू के अभियंता गड़बड़ी का पता लगाने में जुटे रहे, पर देर रात तक इसको दुरुस्त नहीं किया जा सका.
इसकी वजह से लोगों को पेयजल की किल्लत भी हुई. अधिकारियों के मुताबिक पेसू के टेलीकॉम फीडर में दोपहर बाद अचानक खराबी आने से समस्या हो गयी.
इसकी वजह से शाम चार बजे अचानक ही बिजली चली गयी. पेसू के अभियंता गड़बड़ी खोजने में जुटे रहे, पर गड़बड़ी का पता नहीं लगाया जा सका. स्थानीय लोगों के मुताबिक रात 11 बजे तक बिजली नहीं आ सकी थी. प्रभावित क्षेत्र : गांधी मैदान से लेकर पटना कॉलेज तक अशोक राजपथ का इलाका, बाकरगंज, खजांची रोड, मखनिया कुआं, भिखना पहाड़ी, सैदपुर का कुछ भाग, बारी पथ आदि.