11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराह उठे मरीज्र स्थायीकरण को लेकर पारामेडिकल स्टाफ की हड़ताल से चरमरायी व्यवस्था, इससे अच्छा तो मौत ही मिल जाती

पटना: पीएमसीएच के इमरजेंसी से लेकर शिशु आदि वार्ड में ऐसे कई मरीज भरती हैं जिनके ऑपरेशन की तारीख 3 जून को दिया गया था. मोतिहारी जिले के शिवहनी गांव के शिवशंकर पासवान से जब पूछा गया कि कितने दिनों से यहां इलाज करा रहे हो. इतना पूछते ही वे गुस्से में आ गया, उसके […]

पटना: पीएमसीएच के इमरजेंसी से लेकर शिशु आदि वार्ड में ऐसे कई मरीज भरती हैं जिनके ऑपरेशन की तारीख 3 जून को दिया गया था. मोतिहारी जिले के शिवहनी गांव के शिवशंकर पासवान से जब पूछा गया कि कितने दिनों से यहां इलाज करा रहे हो. इतना पूछते ही वे गुस्से में आ गया, उसके गुस्से के पीछे उनका दर्द साफ झलक रहा था.

कहा कि इससे अच्छा तो भगवान मौत ही दे देते. फिर पीएमसीएच की व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से यहां के इमरजेंसी वार्ड में भरती हैं, डॉक्टर कई मर्तबा ऑपरेशन की तारीख दे दिये. वहीं जब डेट आया, तो उस दिन ऑपरेशन व्यवस्था ही बंद हो गयी. उसके परिजनों ने बताया दुर्घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, इससे उसके सिर का ऑपरेशन करना है. अगर एक-दो दिनों में ऑपरेशन नहीं हुआ, तो वह अस्पताल को अलविदा कह यहां से चले जायेंगे.

नहीं हुआ इलाज, कराह रहा योगेंद्र : राजधानी के धनरूआ थाना के रहनेवाले योगेंद्र चौधरी के आंख का इलाज पीएमसीएच में हो रहा है. बुधवार को पेट का सजर्री करनी था. लेकिन, पिछले तीन दिनों से वह इमरजेंसी वार्ड में दर्द से कराह रहा है. उसे देखने कोई नहीं आता है. उसने बताया कि डॉक्टर साहब की सलाह पर एक्सरे करवाया, पर एक्सरे का रिपोर्ट भी आज तक किसी ने नहीं देखा है.
भूकंप पीड़ित को देखनेवाला कोई नहीं : गया जिले के रोजा रहमान (7) का 26 अप्रैल को भूकंप के दौरान दीवार गिरने से पैर टूट गया. वे 26 अप्रैल की रात पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती है. पांव में पलास्टर करने के बाद उसे 3 मई को डिसचार्ज करने की बात कही गयी. लेकिन, उसका दर्द बढ़ता गया. डॉक्टर ने उसके पैर का ऑपरेशन करने को कहा. लेकिन, आज तक उसे डेट दिया जा रहा है. जबकि उसके पैर में प्लास्टर कई बार बांध दिया गया. उसकी मां शगुफ्ता खातून ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद उसको बेड से भी हटा दिया गया. नतीजा जमीन पर ही ब्लड व पानी चढ़ाया जा रहा है.
कर्मियों का यक्ष्मा केंद्र पर प्रदर्शन
पटना सिटी. अगमकुआं के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड में स्थित टीबीडीसी केंद्र में बुधवार को टीवी कंट्रोल इम्प्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इस दरम्यान प्रदर्शनकारियों ने प्रवेश द्वार को बंद कर दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व पटना जिला के चंद्रशेखर कुमार ने किया. उन्होंने प्रदर्शन के दरम्यान केंद्र में कार्यरत संविदा कर्मियों से भी एक जून से जारी हड़ताल में सहयोग करने की अपील की. हालांकि, केंद्र के पर्यवेक्षक रंजन कुमार का कहना था कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानती है, तो केंद्र से लोग हड़ताल पर जा सकते हैं. इसके लिए गुरुवार को बैठक बुलायी गयी है.इसमें तय होगा कि हड़ताल पर कब से जाना है. हालांकि, बुधवार के प्रदर्शन में केंद्र के कर्मी भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें